अनुराग कश्यप बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मेकर हैं। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्म बनाने वाले अनुराग कश्यप अकसर ही अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। अपनी फिल्मों के अलावा वह अपने बयानों को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं।

अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने कहा है कि वह कभी भी शाहरुख खान और सलमान खान के साथ काम नहीं करना चाहते। इसके अलावा उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 2’ के फ्लॉप होने के लिए सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ को ठहराया है।

बड़े स्टार्स के साथ नहीं करना चाहता काम

अनुराग कश्यप ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘मैं सिनेमा में नए प्रयोग अपने तरीके से कर रहा हूं। अब यह जरूरी नहीं है कि मैं सुपरस्टार को लेकर उनके साथ प्रयोग करूं। अब बड़े स्टार्स के साथ काम करना मुश्किल है, क्योंकि स्टार खुद भी मजबूर है। आपको यह बात भी समझनी पड़ेगी कि जब-जब स्टार्स ने खुद भी प्रयोग किया है तो वह भी फेल हुए हैं, स्टार्स भी घूम-फिर के वापस आते हैं।’

फिल्ममेकर ने आगे कहा कि ‘अब मुझे स्टार्स के पीछे नहीं जाना है। मैं उस रेस में ही नहीं हूं।मैंने खुद को उस रेस से बाहर कर लिया है। मुझे किसी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ना है। सीधी साफ सी एक बात मुझे कम्पटीशन में जाना ही नही है। मुझे शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम ही नहीं करना है। अब बड़े स्टार्स खुद मेरे साथ काम नहीं करना चाहते हैं। हालांकि मैं इससे खुश हूं।’

सलमान खान की इस फिल्म वजह से फ्लॉप हुई ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 2’

अनुराग कश्यप ने आगे कहा कि ‘मेरे हिसाब से चर्चा सिर्फ उसी फिल्म की होती है, जो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्श करती हैं। मेरी कभी फिल्म चली ही नहीं क्योंकि मुझे ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाना नहीं आता। फिल्म चलने के कई कारण होते हैं। कितने शोज मिले हैं। दर्शक उससे कैसे जुड़ रहे हैं। कितना टाइम सिनेमाघरों में मिल रहा है। यह सब फिल्म की सफलता तय करते हैं। जैसे जब मेरी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 2’ रिलीज हुई तो उसे हफ्ते भर में ही उतार दिया गया क्योंकि एक हफ्ते बाद ही सलमान खान की ‘एक था टाइगर’ रिलीज हो गई थी। अकसर छोटी फिल्मों के साथ ऐसा ही होता है। एक फिल्म रिलीज हुई और उसे हफ्तेभर के अंदर ही निकाल दिया जाता है क्योंकि बड़ी फिल्म आ गई। जब फिल्म को चलने की नहीं दिया जाएगा तो कैसे चलेगी।’