बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी अभिनीत बहुप्रतीक्षित कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर 2023 को दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है।

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख खान ने एक ही साल में दो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। ‘पठान’ की वापसी हुई और ‘जवान’ ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार की धाक जमा दी।

अब एक्टर इस साल की अपनी आखिरी रिलीज ‘डंकी’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं। इसी बीच हम आपको शाहरुख खान और गौरी खान का एक पुराना किस्सा बताने जा रहे हैं जब किंग खान ने अपनी पत्नी को आस्तीन का सांप बता दिया था।

गौरी खान को लेकर कही थी यह बात

दरअसल यह किस्सा साल 2016 का है जब शाहरुख खान रजत शर्मा के शो आपकी अदालत का हिस्सा बने थे। इस दौरान उन पर इल्जाम लगाया गया था कि उन्हें बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है। रतज शर्मा ने एक्टर से कहा था कि ‘आपके साथ जो भी काम करता है वह कहता है कि किंग खान बहुत कूल हैं, उन्हें काफी अपना आपा खोते नहीं देखा है। वह कभी गुस्सा नहीं करते हैं, लेकिन आपकी पत्नी ने कहा था कि आप बहुत जल्दी आपा खो देते हैं। दरअसल वानखेडे स्टेडियम में जो कुछ भी घटना हुई थी, उसके बारे में गौरी से पूछा गया था। इस पर रिएक्ट करते हुए गौरी ने कहा था कि जब शाहरुख खान घर आए तो मैंने उनसे कहा था कि तुम अपना आपा मत खोया करो।’

किंग खान ने इस पर जवाब देते हुए कहा था कि ‘पता नहीं उनसे कब ये स्टेटमेंट पब्लिक कर दिया। ये तो वहीं बात हो गई मेरे घर तले आस्तीन के सांप पल रहे हैं। पहले ही प्रेस वाले इतना कुछ पता कर लेते हैं और अब बीबी बताने लग गई।’

विदेशों में शुरू हुई ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग

बता दें कि शाहरुख खान की ‘डंकी’ पूरी दुनिया में धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म से चार ड्रॉप जारी किए जा चुके हैं। चौथा और आखिरी ड्रॉप, जो 6 दिसंबर 2023 को रिलीज हुआ था। चौथे ड्रॉप ने पहले 24 घंटों में विभिन्न प्लेटफार्मों पर 103 मिलियन से अधिक व्यूज के साथ भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले हिंदी ट्रेलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं फिल्म डंकी को लेकर विदेशों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग यूके, यूएसए, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूएई, सऊदी अरब, सिंगापुर, मलेशिया और अन्य सहित अंतरराष्ट्रीय बाजारों में शुरू हो गई है।