पूरा देश जश्न मना रहा है क्योंकि टीम इंडिया ने रविवार को अपना पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया। फैंस, सेलिब्रिटीज़ और भारतीय महिला टीम के परिवारजन इस ऐतिहासिक जीत से बेहद खुश हैं। म्यूज़िक कंपोज़र पलाश मुच्छल अपनी गर्लफ्रेंड और क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ मैदान पर पहुंचे और दक्षिण अफ्रीका पर भारत की जीत का जश्न मनाया। यह मैच नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में हुआ।
वायरल फोटो में स्मृति मंधाना तिरंगा ओढ़े हुए ट्रॉफी थामे खड़ी हैं, जबकि पलाश मुच्छल ने उन्हें प्यार से गले लगाया हुआ है। सोशल मीडिया पर इस खास पल की तस्वीर शेयर करते हुए पलाश मुच्छल ने लिखा, “क्या मैं अब भी सपना देख रहा हूं।”
इससे पहले भी पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना की ट्रॉफी वाली एक फोटो शेयर की थी, जिसका कैप्शन था, “सबसे आगे हैं हम हिंदुस्तानी।”
अभिनव कश्यप के विवादित बयानों पर बोले भाई अनुराग कश्यप: वो बिजनेस माइंडेड…
फैंस पलाश के टैटू को लेकर भी दीवाने हो गए हैं, जिस पर लिखा है ‘SM 18’- जो स्मृति मंधाना के नाम के शुरुआती अक्षर और उनकी जन्मतिथि (18 जुलाई) का मेल है। यह उनका जर्सी नंबर भी है।
एक फैन ने लिखा, “टैटू, वो शख्स और ट्रॉफी- उसके पास सब कुछ है।”
दूसरे ने लिखा, “जो पुरुष अपनी महिलाओं को सेलिब्रेट करते हैं, वो सबसे प्यारा जॉनर है।”
एक और ने कहा, “SM18 और वर्ल्ड कप… वाह वाह, परफेक्ट तस्वीर।”
बताया जाता है कि पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना ने 2019 में डेटिंग शुरू की थी। इस जोड़ी ने लंबे समय तक अपने रिश्ते को निजी रखा था और पिछले साल ही इसे इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल किया।
जानकारी के लिए बता दें कि स्मृति मंधाना जल्द ही पलाश मुच्छल से शादी करने जा रही हैं। शादी 20 नवंबर को स्मृति के होमटाउन सांगली, महाराष्ट्र में होगी।
पिछले महीने एक प्रेस मीट के दौरान पलाश ने अपनी और स्मृति की शादी की पुष्टि की थी। जब उनसे उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया, तो इंदौर के इस संगीतकार ने कहा, “वो जल्द ही इंदौर की बहू बनने वाली हैं… बस इतना ही कहना है। मैंने आपको आपकी हेडलाइन दे दी।”
