क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर-फिल्ममेकर पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन शादी से एक दिन पहले खबर आई कि ये शादी पोस्टपोन हो गई है। अब पलाश की मां अमिता मुच्छल ने बताया है कि संगीत की रात ऐसा क्या हुआ था?

22 नवंबर को पलाश और स्मृति की संगीत सेरेमनी हुई जिसके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिसमें स्मृति और पलाश साथ में डांस करते नजर आ रहे थे, अगले दिन दोनों को शादी के बंधन में बंधना था। मगर उससे पहले खबर आ गई कि स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को दिल से जुड़ी तकलीफ हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसके बाद खबर आई कि पलाश की तबीयत भी खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

अब पलाश की मां अमिता मुच्छल ने बेटे की सेहत की जानकारी दी है साथ ही ये भी बताया है कि संगीत की रात क्या हुआ था?

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अमिता मुच्छल ने कहा कि पलाश को अंकल से बहुत लगाव है और दोनों बहुत करीब हैं। जब उनकी तबीयत खराब हुई तो पहले पलाश ने ही कहा कि अभी फेरे नहीं करेंगे जब तक अंकल पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते।

उन्होंने बताया कि स्मृति के पिता की हालत देखकर पलाश पर बहुत गहर असर पड़ा। हल्दी हो चुकी थी हमने उसे बाहर नहीं जाने दिया मगर रोते-रोते उसकी तबीयत खराब हो गई और 4 घंटे तक उसे अस्पताल में रखा गया। उसे IV ड्रिप चढ़ाई गई और ECG हुआ बाकी टेस्ट नॉर्मल आए। लेकिन स्ट्रेस बहुत ज्यादा है। पलाश की बहन को भी मुंबई के अस्पताल में भाई से मिलने जाते देखा गया।

अमिता ने बताया कि संगीत की रात स्मृति के पापा बहुत खुश थे और रात भर डांस हुआ था। एक दिन पहले उन्होंने खूब डांस किया बहुत खुश थे, इंस्टाग्राम पर स्टोरीज डाल रहे थे, हम बारात की तैयारी कर रहे थे और तभी उन्हें तकलीफ हो गई। पहले उन्होंने नहीं बताया लेकिन जब तकलीफ बढ़ी तो एम्बुलेंस बुलाई गई।

दूसरी तरफ पलाश मुच्छल पर स्मृति को चीट करने के आरोप लग रहे थे। सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ उनकी चैट वायरल हो रही है जिसमें वो अपनी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की परेशानी बयां करते दिख रहे हैं और महिला को स्विमिंग पर आने के लिए पूछ रहे हैं। हालांकि ये चैट्स कितनी सच है इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

पलाश और स्मृति 6 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। 23 नवंबर 2025 को स्मृति के होमटाउन सांगली में शादी होने वाली थी, मगर अब ये शादी टल गई। शादी टलने की खबरों के साथ ही स्मृति और उनकी टीम ने सोशल मीडिया पर शादी और प्रपोजल से जुड़ी सारी तस्वीरें और वीडियोज हटा दिए हैं।