‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नए सीजन के साथ वापस आ गया है और इस बार पहले एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा मेहमान बनी थीं। अब शो के मेकर्स ने अगले एपिसोड का प्रोमो जारी किया है, जिसमें पिछले महीने हुए ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम का जश्न मनाया जाएगा।
इस एपिसोड में हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, हरलीन देओल, राधा यादव, प्रतीका रावल और हेड कोच अमोल मजूमदार नजर आएंगे। हालांकि, स्मृति मंधाना की गैरमौजूदगी सबसे ज्यादा चर्चा में रही।
प्रोमो में कपिल शर्मा कप्तान हरमनप्रीत कौर से ट्रॉफी उठाने से पहले किए गए भांगड़ा डांस के बारे में पूछते हैं और बताते हैं कि उन्हें डांस करने के लिए स्मृति मंधाना ने उकसाया था। इस पर जेमिमा कहती हैं, “हैरी दीदी हमारी तो वैसे भी नहीं सुनती हैं, लेकिन स्मृति ने कहा था कि अगर भांगड़ा नहीं किया तो मैं ज़िंदगी भर बात नहीं करूंगी।”
यह भी पढ़ें: ‘लव हेट वाला नहीं हम मैच्योर हो गए’, कार्तिक आर्यन ने बताया कैसा है एक्स अनन्या पांडे संग रिश्ता
कपिल शो के दौरान प्रतीका को लगी चोट के बारे में भी पूछते हैं। जब प्रतीका गंभीर चेहरे के साथ जवाब देती हैं, तो कपिल मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “हां तो गुस्सा क्यों कर रही हो, मैंने तो ऐसे ही पूछा।” इसके बाद कपिल मैचमेकर बनते हुए रेणुका सिंह से उनके ‘आदर्श लड़के’ के बारे में भी सवाल करते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘ये तो डरपोक निकला’, मुनव्वर फारूकी संग भाईचारा दिखाया तो एल्विश यादव पर फूटा फैंस का गुस्सा
हाल ही में कपिल शर्मा के शो को कानूनी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, फॉनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड (PPL) ने 12 दिसंबर को कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप में एक कमर्शियल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी सूट दायर किया है। आरोप है कि शो के तीन एपिसोड में बिना लाइसेंस गानों का इस्तेमाल किया गया। PPL इंडिया ने बॉम्बे हाई कोर्ट से मांग की है कि शो के निर्माता बिना उचित लाइसेंस उनके कॉपीराइटेड साउंड रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल न करें, कथित अनधिकृत उपयोग से हुई कमाई का खुलासा करें और उल्लंघन से जुड़ी सामग्री जब्त करने के लिए कोर्ट रिसीवर नियुक्त किया जाए।
यह नया एपिसोड 27 दिसंबर को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। इसमें सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक करण और अर्जुन के किरदार में, जबकि कीकू शारदा ‘फिल्मी मां’ बनकर नजर आएंगे, जिससे शो में और भी ज्यादा हंगामा और मस्ती देखने को मिलेगी।
