भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी 23 नवंबर को होने वाली थी, जिसे टाल दिया गया। दोनों की शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया, क्योंकि स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ चैट वायरल हुई, जो अनकन्फर्म्ड थी, लेकिन उसमें दावा किया गया कि पलाश ने स्मृति को धोखा दिया। हालांकि, तमाम दावों की पुष्टि नहीं हुई। राहत की बात यह है कि स्मृति के पिता अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर खूब अफवाहें चल रही हैं। इस बीच अब म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की मां का स्टेटमेंट सामने आया है। पलाश मुच्छल की मां अमिता मुच्छल ने साफ कर दिया है कि जो कुछ भी फैसला लिया गया है, वह तय योजना के तहत हुआ। पलाश भी स्मृति के पिता के बेहद करीब है। इस वजह से ही शादी को टालने का फैसला लिया गया।
कब होगी पलाश और स्मृति की शादी?
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पलाश की मां अमिता ने बताया कि हल्दी की रस्म के बाद से ही पलाश घर से बाहर नहीं गया। वह काफी ज्यादा तनाव में है, रो रहा है। उसकी तबीयत भी अचानक बिगड़ गई थी और उस वजह से उसे चार घंटे तक अस्पताल में रखना पड़ा। सब सामान्य निकला, लेकिन तनाव बहुत ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना के इंस्टाग्राम पर दिखा एक जैसा नीला निशान, शादी में रुकावट का बड़ा संकेत?
अमिता ने बताया कि स्मृति और पलाश दोनों ही इस स्थिति को लेकर परेशान हैं। हालांकि, परिवार ने शादी की तमाम तैयारियां कर ली हैं। अमिता का कहना है कि उनका बेटा जल्द ही शादी करके दुल्हन को घर ले आएगा। पलाश की मां ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों की शादी जल्द ही होगी।
सुनील शेट्टी ने किया स्मृति के लिए पोस्ट
स्मृति अपनी पर्सनल लाइफ के घटनाओं को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस मंधाना की करीबी दोस्त और क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने उनके साथ रहने के लिए WBBL से हटने का निर्णय लिया। उनका यह फैसला खेल जगत से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का कारण बन गया है। इससे जुड़ी एक खबर की तस्वीर सुनील शेट्टी ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘सुबह उठते ही समाचार में यह लेख देखा और मेरा दिल खुश हो गया। जेमिमा ने बिना कोई बड़ा बयान दिए दोस्त का साथ देना सही समझा। ऐसा असली टीममेट्स ही करते हैं।
