केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लेखक के रूप में डेब्यू करने जा रही हैं। अभी स्मृति अपनी किताब ‘लाल सलाम’ का प्रमोशन कर रही हैं। इसी क्रम में वह किताब का प्रमोशन करने ‘The Kapil Sharma Show’ में पहुंची थीं, लेकिन यहां कुछ ऐसा हुआ कि वह बिना शूट किए वापस लौट गईं। यहां स्मृति ईरानी के ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड के बीच हुई गलतफहमी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि केंद्रीय मंत्री को बिना शूटिंग किए ही वापस लौटना पड़ा था।

स्मृति ईरानी और कपिल शर्मा इस पूरे घटनाक्रम से अनजान थे। जबकि ‘दैनिक भास्कर’ के मुताबिक, स्मृति ईरानी के सामने अन्य सभी लोगों को सेट पर एंट्री दी जा रही थी, लेकिन सब चीजों के बारे में बताने के बाद भी उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। यहां तक कि जब स्मृति ईरानी और उनकी टीम गार्ड से बात कर रही थी तो जोमैटो के डिलीवरी बॉय को सेट पर एंट्री दे दी गई थी और उससे कोई पूछताछ भी नहीं की गई थी। इसके बाद स्मृति ईरानी वापस लौट गईं और एपिसोड की शूटिंग भी कैंसिल हो गई थी।

सिक्योरिटी गार्ड ने रोका: कपिल शर्मा समेत शो की टीम को जब इस बारे में पता चला तो काफी देर हो चुकी थी। तमाम जद्दोजहद के बाद भी बात नहीं बन पाई और शो की शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी थी। इसके बाद शो के सेट पर पुलिस फोर्स पहुंची और लंबी बातचीत के बाद सेट पर मौजूद सभी लोगों को वापस जाने के लिए कह दिया गया था। केंद्रीय मंत्री की टीम के लोगों ने लंबे समय पर तक गार्ड को समझाने का प्रयास किया था, लेकिन वह अपनी बात पर अटल रहा।

यहां तक खुद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी स्मृति ईरानी को बताया था कि वह इस शो की गेस्ट हैं और आज वह ही शो की मेहमान होने वाली हैं। लेकिन गार्ड बार-बार कहता रहा कि ऐसा उन्हें कोई आदेश नहीं दिया गया है। इसके बाद जब गार्ड को बताया गया कि उसने जिसे रोका है वो केंद्रीय मंत्री है तो वो अपना फोन स्विच ऑफ कर सेट से भाग गया। दूसरी तरफ, ‘The Kapil Sharma Show‘ की प्रोडक्शन टीम ने स्मृति ईरानी को मनाने की लाख कोशिश की, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया।