25 साल पुराना टीवी का लोकप्रिय सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने दूसरे सीजन के साथ लौट चुका है और टीआरपी चार्ट पर राज भी कर रहा है। बावजूद इसके स्मृति ईरानी को दर्शक खास पसंद नहीं कर रहे हैं, शो में उनकी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। तुलसी विरानी के रूप में देखकर फैंस खुश नहीं हैं, इतना ही नहीं कुछ ने ये भी आरोप लगा दिया है कि उनकी जगह बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया है।
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने स्मृति की एक्टिंग पर सवाल उठाए हैं, कुछ ने कहा है कि वो बहुत ही नकली लग रही हैं। इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि तुलसी, अनुपमा यानी रूपाली गांगुली को कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक स्मृति ईरानी इस शो के लिए अलग से शूटिंग कर रही हैं और आमतौर पर सेट पर दूसरों के साथ नहीं होतीं। पूरे परिवार के साथ उनके सीन की शूटिंग एक बॉडी डबल कर रहा है। इस बारे में बात करते हुए, एक दर्शक ने ट्विटर पर लिखा, “खुशी है कि सबने इस पर ध्यान दिया! वो 14 लाख किस बात के लिए चार्ज कर रही हैं? लगभग आधे एपिसोड के लिए अलग से शूटिंग करने के लिए? ऐसा लग रहा है जैसे लोग दीवार से बातें कर रहे हों, और फिर उन्हें सामने होने के बावजूद अलग दिखाया जा रहा है!”
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, “हालिया एपिसोड में स्मृति ईरानी मैम के सीन बहुत ज़्यादा एडिट क्यों किए गए हैं, सिर्फ उनके सिंगल क्लिप्स के साथ, बैकग्राउंड में एडिटिंग के साथ और फैमिली फंक्शन में बॉडी डबल के साथ भी?” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “मुझे मिहिर और तुलसी का तालमेल पसंद नहीं है। मुझे उनके बीच जीरो केमिस्ट्री भी नजर आती है। ये दो अलग-अलग लोगों को शादीशुदा जिंदगी में देखने जैसा है। अभी तो जल्दी है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये अनुपमा से आगे निकल जाएगा।”
एक यूजर ने लिखा, “स्मृति अपने सीन को अलग से क्यों शूट कर रही हैं? ये बहुत नकली लग रहा है। मैं थोड़ा बहुत समझ सकता हूं, लेकिन मैं इसे हर एपिसोड में नोटिस कर रहा हूं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये स्मृति पूरा सीजन बॉडी डबल के साथ तो नहीं निकलेगी ना?” एक एक्स यूजर ने ये भी लिखा, “अनुपमा की सस्ती कॉपी चल रही। स्मृति अपनी एक्टिंग भूल के अनुपमा को कॉपी करने के चक्कर में ओवरएक्टिंग कर रही थीं, मां की एक्टिंग रूपाली गांगुली से अच्छी कोई नहीं कर सकती। सब लोग 3 एपिसोड में बोर हो गए।”