आरती सक्सेना

छोटा पर्दा यानी टेलीविजन एक समय में इतना छोटा माना जाता था कि उसमें कोई बड़ा कलाकार काम करने से कतराता था। लेकिन आज समय ऐसा बदला कि छोटे पर्दे और ओटीटी में काम करना बड़े सितारों के लिए गर्व की बात होने लगी है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि छोटे पर्दे ने बहुत बड़े-बड़े कलाकारों को पेश किया है। इनमेें शाहरुख खान, श्रीदेवी, इरफान खान, विद्या बालन प्रमुख हैं। इतना ही नहीं छोटे पर्दे ने उन बालीवुड सितारों को उस वक्त सहारा दिया जब उनका करिअर ढलान पर चल पड़ा था। इनमें सलमान खान, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित प्रमुख हैं। इसी सिलसिले में छोटे पर्दे से जुड़े कलाकारों की आने वाली फिल्मों पर एक निगाह….

कुछ सालों पहले ही प्रसिद्ध रियलिटी शो बिग बास 13 की प्रतियोगी शहनाज कौर गिल ने अपनी शोख चंचल अदा और मासूमियत भरी मस्ती के साथ लोगों के दिलों पर कुछ ऐसा जादू चलाया कि वे बिना कोई फिल्म किए रातोंरात कई दिलों की जान बन गई। उनकी लोकप्रियता के कारण बालीवुड ने भी उनको हाथोंहाथ लिया। इसके बाद उनके पास बड़ी फिल्मों की पेशकश हुई। सूत्रों के मुताबिक शहनाज ने तीन बड़ी फिल्में स्वीकार की हैं जिनमें एक फिल्म सलमान खान की कभी ईद कभी दिवाली है तो दूसरी फिल्म अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर की महिला प्रधान अनाम फिल्म है जिसमें शहनाज अनिल कपूर और भूमि पेडणेकर के साथ अभिनय करती नजर आएंगी । इसके अलावा शहनाज गिल संजय दत्त के साथ भी एक फिल्म कर रही हैं ।

शहनाज गिल की तरह और कई सारे टीवी कलाकार हैं जिन्होंने बड़े पर्दे पर धमाल मचा रखा है। जैसे कि जस्सी जैसी कोई नहीं वालीं मोना सिंह आमिर खान की अति चर्चित फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी। इससे पहले भी मोना आमिर खान के साथ थ्री इडियटस में काम कर चुकी हैं। इसी तरह बिग बास 15 प्रेम तेजस्विनी प्रकाश आयुष्मान खुराना के साथ ड्रीम गर्ल टू में नजर आने वाली हैं। नागिन से प्रसिद्ध हुर्इं मोनी राय, जो अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड में नजर आ चुकी हैं, इसके अलावा वे केजीएफ और मेड इन चाइना में भी नजर आ चुकी हैं। यही मोनी राय अब रणबीर आलिया और अमिताभ बच्चन की अतिचर्चित फिल्म ब्रह्मास्त्र और बोले चूड़ियां फिल्मों में दिखाई देंगी।

प्रसिद्ध टीवी अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा, जिन्होंने टीवी सीरियल कहानी घर-घर की और अस्तित्व सीरियल से लोकप्रियता बटोरी थी, ने आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर के जरिए फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाई है। हाल ही में प्रदर्शित फिल्म जुग जुग जियो में खास भूमिका निभाकर टिस्का ने लोगों का दिल जीत लिया। प्रसिद्ध टीवी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर जो रितिक रोशन के साथ पहले ही सुपर थर्टी मैं नजर आ चुकी हैं और जर्सी, तूफान और बाटला हाउस जैसी फिल्में भी कर चुकी हैं, वे अब इशान खट्टर के साथ पीपा फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा दक्षिण की थदम की हिंदी रीमेक और बालीवुड फिल्म सीता रामाम फिल्म में मृणाल अभिनय करती नजर आएंगी ।

टीवी अभिनेत्री महिमा मकवाना, जिन्होंने टीवी पर अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की है, वे सलमान खान की फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रूथ में अभिनय करती नजर आर्इं जिसमें उनका साथ दिया अभिनेता आयुष शर्मा ने। इस फिल्म के बाद महिमा की एक और फिल्म बस भी करो आंटी 2023 में रिलीज होगी। प्रसिद्ध सीरियल पवित्र रिश्ता की नायिका अंकिता लोखंडे फिल्म मणिकर्णिका और मलंग में अभिनय के जौहर दिखा चुकी हैं। इसके बाद अंकिता 2023 में रिलीज होने वाली फिल्म लिटी जो कि एक मर्डर मिस्ट्री है, मैं मुख्य भूमिका निभा रही हैं ।

छोटे पर्दे से जुड़ी अभिनेत्रियों की तरह छोटे पर्दे से जुड़े अभिनेता भी किसी से कम नहीं है क्योंकि इन अभिनेताओं ने भी लंबे संघर्ष के साथ छोटे-छोटे किरदार निभा कर बड़े पर्दे पर अपनी जगह बनाई है। इनमें मनोज बाजपेई, कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, सुशांत सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला प्रमुख हैं। फिलहाल कपिल शर्मा नंदिता दास की फिल्म सेल्फी कर रहे हैं जिसमें वे समान पहुंचाने वाले की भूमिका में नजर आएंगे।

इस फिल्म के अलावा कपिल शर्मा शेरखान फिल्म भी कर रहे हैं। 1995 मैं महेश भट्ट के निर्देशन में बने टीवी सीरियल स्वाभिमान से अपना अपना करिअर शुरू करने वाले मनोज बाजपेई ने राम गोपाल वर्मा की सत्या फिल्म से अपने फिल्मी करिअर की शुरुआत की। कपिल और मनोज की तरह कई सारे टीवी कलाकार फिल्मों में सक्रिय हैं जैसे कि सुनील ग्रोवर की नई फिल्में गुड बाय और जवान हैं। शरद केलकर की आने वाली फिल्में दरबान, बादशाहो, लक्ष्मी और इरादा हैं। बिपाशा बसु के पति टीवी कलाकार करण सिंह ग्रोवर निर्देशक अंकुश भट्ट की फिल्म फिरकी में नज़र आएंगे।