बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay kumar) का सिक्का पिछले कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पा रहा है। एक्टर कोई भी फिल्म लेकर आ रहे हैं तो उसे मुंह की खानी पड़ती है। अभिनेता को काफी क्रिटिसाइज किया जाता है और लोग सलाह देते हैं कि उन्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए। नेगेटिव रिव्यू के बाद भी खिलाड़ी कुमार लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं। भले ही कोरोना काल के बाद के कुछ साल एक्टर करियर के लिए खराब रहे हों लेकिन, उनके फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि वो बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से वापसी कर सकते हैं। ये उम्मीद उनकी अपकमिंग फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से है। देशभक्ति से ओत-प्रोत इस फिल्म को 26 जनवरी के मौके पर 24 जनवरी, 2025 को रिलीज किया जाएगा। इससे वीर पहाड़िया बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है। इसी बीच इसका ट्रेलर जारी किया गया है, जिसमें दोनों ही एक्टर्स ने लाइमलाइट चुरा ली है। कुछ फैंस ने फिल्म हो हिट बता दिया है। ऐसे में चलिए बताते हैं अक्षय कुमार का पिछले चार सालों का करियर ग्राफ…
कोरोना काल के बाद हिंदी सिनेमा को फाइनेंशियली काफी उतार-चढ़ाव देखने पड़े थे। कोई भी फिल्में रिलीज होतीं तो उन्हें फ्लॉप का सामना करना पड़ रहा था। कोरोना काल के बाद से अक्षय कुमार के लिए कुछ साल अच्छे साबित नहीं हुए हैं। अगर कुछ एकाध फिल्मों को हटा दिया जाए तो एक्टर ने लगातार फ्लॉप फिल्में ही दी। साल 2020 में उन्होंने हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम’ में काम किया। इसमें वो कियारा अडवाणी के साथ नजर आए। लेकिन, फिल्म फ्लॉप रही।
2021 में दी 3 फिल्में, एक हिट तो 2 रहीं फ्लॉप
कोरोना काल के बाद साल 2021 में अक्षय कुमार की 3 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। इसमें पहली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ रही थी। इसमें वो कटरीना कैफ के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे। फिल्म तो हिट रही थी लेकिन, इसकी माउथ पब्लिसिटी नेगेटिव रही थी। इसके बाद दो फिल्में ‘अतरंगी रे’ और ‘बैल बॉटम’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी लेकिन, ये बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। ‘बैल बॉटम’ सच्ची घटना से प्रेरित कहानी थी। लेकिन, दर्शकों को कहानी पसंद नहीं आई और इसे कोविड की मार का सामना करना पड़ा।
2022 में आईं 5 फिल्में और सारी रहीं फ्लॉप
कोविड 19 महामारी के बाद जैसे थिएटर्स में दर्शकों का आकाल पड़ गया हो। इस बीच जितनी भी फिल्म रिलीज होतीं तो वो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर जाती। कोविड के बाद 2022 फिल्म इंडस्ट्री के लिए कुछ खास नहीं रहा था। इस साल फिल्म निर्माताओं को केवल नुकसान ही उठाना पड़ा था। ऐसे में इसी बीच अक्षय कुमार की 5 फिल्में रिलीज हुईं। इसमें ‘बोल बच्चन’, ‘पृथ्वीराज चौहान’, ‘रक्षा बंधन’, ‘कटपुतली’ और ‘राम सेतु’ आई और सभी की सभी बुरी तरह से फ्लॉप रहीं।
2023 में आई 3 फिल्में, 2 फ्लॉप 1 रही हिट
साल 2023 में अक्षय कुमार की तीन फिल्में रिलीज हुईं। इसमें ‘ओएमजी 2’, ‘मिशन रानीगंज’ और ‘सेल्फी’ जैसी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। सिनेमा जगत के लिए साल 2023 काफी बेहतरीन साबित हुआ। इस साल ना केवल साउथ बल्कि हिंदी फिल्मों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इस साल ‘गदर 2’, ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्में आईं और बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गईं। इसी में से एक अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 भी रही, जिसने छोटे बजट की होकर बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था। वहीं, 2023 में अक्षय की दो और फिल्में ‘सेल्फी’ और ‘मिशन रानीगंज’ आई थी, जो फ्लॉप साबित हुई थी। लेकिन, सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ ने ओटीटी पर कमाल का प्रदर्शन किया था।
2024 में 5 फिल्में हुईं रिलीज, 1 एवरेज-1 हिट और 3 फ्लॉप
इसके साथ ही साल 2024 भी सिनेमा जगत के लिए बॉक्स ऑफिस के लिहाज से काफी अच्छा साबित हुआ। हालांकि, बोलबाला साउथ फिल्मों का रहा क्योंकि अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने सारे रिकॉर्ड को ही अकेले ध्वस्त कर दिया। वहीं, 2024 में अक्षय की 4 फिल्में रिलीज हुईं और एक में वो कैमियो में नजर आए थे। ‘स्त्री 2’ हिट रही लेकिन, इसमें एक्टर का कैमियो था। वहीं, ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन के साथ दिखे लेकिन, इसमें कैमियो था। फिल्म का बॉक्स ऑफिस एवरेज रहा था। IMDB की मानें तो फिल्म का निर्माण 300 करोड़ में किया गया था जबकि इसने वर्ल्डवाइड 368.4 करोड़ की कमाई की थी। इसके साथ ही इसका इंडिया कलेक्शन 293.2 करोड़ रहा। अक्षय बतौर लीड एक्टर तीन फिल्मों में दिखे। इसमें ‘सरफिरा’, ‘खेल खेल में’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ आई, जो कि बुरी तरह से फ्लॉप रहीं।
अक्षय कुमार ने 4 सालों में दी 12 फ्लॉप
कोवि-19 महामारी के बाद से अक्षय कुमार के लिए समय काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। 2020-2024 तक अक्षय कुमार की फिल्म ने 4 सालों में 12 फ्लॉप फिल्में दी। इस लिस्ट में उनकी चर्चित फिल्में रहीं। इसमें ‘लक्ष्मी बम’ से लेकर बेल बॉटम, रक्षा बंधन, बड़े मियां छोटे मियां और सरफिरा जैसी फिल्में शामिल हैं। देखिए लिस्ट किसने किया कितना कलेक्शन…
लक्ष्मी बम
वर्ल्डवाइड 4.08 करोड़ (सैकनिल्क के अनुसार)
बैल बॉटम
इंडिया नेट कलेक्शन 33.31 करोड़, वर्ल्डवाइड- 53.7 करोड़ (सैकनिल्क के अनुसार)
अतरंगी रे
अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘अतरंगी रे’ 120 करोड़ में बनी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही जबकि इसके डिजिटल राइट्स 200 करोड़ में बिके थे।
बच्चन पांडे
सैकनिल्क के अनुसार, ‘बच्चन पांडे’ का इंडिया कलेक्शन 51.04 करोड़ और वर्ल्डवाइड 74.2 करोड़ बिजनेस रहा था। अक्षय कुमार और कृति सेनन स्टारर फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही थी।
पृथ्वीराज चौहान
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म ‘पृथ्वीराज चौहान’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। 200 करोड़ में बनी फिल्म ने महज 66 करोड़ की कमाई की थी।
रक्षा बंधन
सैकनिल्क के अनुसार, अक्षय कुमार की फैमिली ड्रामा मूवी ‘रक्षा बंधन’ ने इंडिया में 48.63 करोड़ और वर्ल्डवाइड 68.38 करोड़ का बिजनेस किया था।
राम सेतु
सैकनिल्क के अनुसार, अक्षय कुमार और नुसरत भरुचा स्टारर फिल्म ‘राम सेतु’ बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 74.7 करोड़ का बिजनेस किया था और दुनियाभर में फिल्म ने 96.74 करोड़ की कमाई की थी।
सेल्फी
सैकनिल्क के अनुसार, अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘सेल्फी’ का निर्माण 100 करोड़ के बजट में किया गया था। जबकि फिल्म ने इंडिया में 17.03 करोड़ और दुनियाभर में 24.6 करोड़ का बिजनेस किया था।
मिशन रानीगंज
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ ओटीटी पर हिट मगर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। सैकनिल्क के अनुसार, 55 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने इंडिया में 34.17 करोड़ और दुनियाभर में 46 करोड़ की कमाई की थी।
बड़े मियां छोटे मियां
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने 2024 की डिजास्टर फिल्मों में से एक रही है। सैकनिल्क के अनुसार, इसने इंडिया में 65.96 करोड़ और दुनियाभर में 111.49 करोड़ का बिजनेस किया था।
सरफिरा
तमिल फिल्म सोरारई पोटरू का हिंदी रीमेक ‘सरफिरा’ में अक्षय कुमार ने काम किया था और ये 2024 की फ्लॉप फिल्मों में से एक रही है। सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने इंडिया में 24.85 करोड़ और दुनियाभर में 33.91 करोड़ का बिजनेस किया था।
खेल खेल में
सैकनिल्क की मानें तो अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘खेल खेल में’ ने इंडिया में 39.29 करोड़ और दुनियाभर में 57 करोड़ का बिजनेस किया था। ये फिल्म 2024 की फ्लॉप फिल्मों में से एक रही है।
अक्षय कुमार के लिए देशभक्ति वाला एंगल हिट फॉर्मूला रहा
गौरतलब है कि अब 2025 के साथ अक्षय कुमार के करियर के ग्राफ को लेकर फैंस और दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं कि एक्टर अपनी फ्लॉप की स्ट्रीक को इस साल तोड़ने में कामयाब हो सकते हैं। इस साल उनकी पहली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ रिलीज हो रही है, जिसे रिपब्लिक डे के मौके पर 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें कि अक्षय कुमार की अभी तक की अधिकतर देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं फिर चाहे हम बात ‘रूस्तम’ की कर लें या फिर ‘केसरी’ या ‘गोल्ड’ की कर लें। देशभक्ति वाला एंगल उनका हिट का पुराना फॉर्मूला रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जिस तरह से लोगों ने ‘स्काई फोर्स’ के ट्रेलर को रिस्पांस किया है उसी तरह से इसे सिनेमाघरों में भी रिस्पांस मिलता है या नहीं और ये फिल्म अक्षय की फ्लॉप स्ट्रीक को तोड़ने में कामयाब हो पाएगी या नहीं।