Sky Force Movie Review: अक्षय कुमार एक और देशभक्ति फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुके हैं। इस बार उनका साथ दे रहे हैं वीर पहाड़िया। फिल्म स्काई फोर्स से वीर पहाड़िया ने डेब्यू किया है। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के पोते वीर पहाड़िया ने डेब्यू फिल्म में कैसा काम किया है? क्या रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज हुई स्काई फोर्स वर्थ वॉच है? आइए जानते हैं फिल्म का रिव्यू।

Sky Force Movie Review LIVE Updates

स्काई फोर्स मूवी रिव्यू: कहानी

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया फिल्म स्काई फोर्स की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें एक एयरफोर्स ऑफिसर को 23 साल बाद सम्मान मिलता है। इस फिल्म में भारतीय वायु सेना के बलिदान और वीरता की कहानी दिखाई जाती है, मगर बड़े पर्दे पर हर बार पाकिस्तान को हराते देखना अब बोरियत से भर देता है। फिल्म की कहानी स्क्वॉड्रन लीडर A.B. देवैया पर आधारित है, जिसे मेकर्स ने बदलकर T.K. विजया कर दिया। फिल्म की कहानी 7 सितंबर, 1965 को सरगोधा में पाकिस्तानी वायु सेना पर एयर स्ट्राइक करने वाले IAF विंग के टाइगर स्क्वाड्रन के इर्द-गिर्द घूमती है। यह आदमपुर, हलवारा और पठानकोट में IAF के हवाई क्षेत्रों में हुए हमले का बदला था। फिल्म में अक्षय कुमार भारतीय वायुसेना अधिकारी टाइगर स्क्वाड्रन लीडर ओम आहूजा के रोल में हैं वहीं वीर पहाड़िया वायु सेना अधिकारी टीके विजया उर्फ ​​टैबी के रोल में है। अक्षय का किरदार वीर के किरदार को छोटे भाई जैसा मानता है। एक मिशन में टैबी लापता हो जाता है और उसकी प्रेग्नेंट वाइफ गीता यानी कि सारा अली खान ओम आहूजा से मदद की गुहार लगाती है। ये फिल्म फिल्म का फर्स्ट हाफ जहां कहानी को बुनने में खत्म हो जाता है, मगर सेकेंड हाफ में जब राज़ खुलते हैं तब ये फिल्म थोड़ी इंटरेस्टिंग लगती है।

स्काई फोर्स मूवी रिव्यू: निर्देशन

संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने मिलकर अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फ़ोर्स का निर्देशन किया है। मगर इस फिल्म से आप इमोशनली कनेक्ट नहीं कर पाते हैं, ना ही फिल्म में दिखाए जा रहे वॉर सीन शानदार लगते हैं। फिल्म के आखिरी 20 मिनट को छोड़ दिया जाए तो फिल्म बेहद औसत सी लगती है। सारा अली खान और वीर पहाड़िया एक्स कपल रह चुके हैं ऐसे में पब्लिक उन्हें साथ देखने को उत्सुक थी। हालांकि उन दोनों की केमिस्ट्री भी कमाल नहीं दिखा पाती है और न ही आप उनसे इमोशनली कनेक्ट कर पाते हैं। सारा अली खान के पास करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था, बस वो परेशान प्रेग्नेंट लेडी के रोल में नजर आती हैं जो अक्षय के किरदार से मदद की उम्मीद करती है। फिल्म में वीर पहाड़िया और सारा अली खान की केमिस्ट्री देखने के लिए पब्लिक वेट कर रही थी मगर एक गाने और चंद सीन के सिवा दोनों साथ नहीं दिखते हैं, जबकि वहां स्कोप था कि उनकी प्रेम कहानी की गहराई दिखाई जा सकती थी। वहीं बाकी IAF अधिकारियों के बीच का बॉन्ड भी फिल्म में मिसिंग दिखा जिस तरह की केमिस्ट्री हमने बॉर्डर या अग्निपंख जैसी फिल्मों में देखा है। वहीं फिल्म के वॉर सीन में भी हमें वैसा स्ट्रेस नहीं होता है जैसा हमने विक्की कौशल की फिल्म उरी में देखा था।

‘अचानक चीखने की आवाजें सुनाई दीं’, सैफ अली खान ने बताया घटना की रात का सच, पुलिस को दर्ज कराया बयान

स्काई फोर्स मूवी रिव्यू: म्यूजिक

म्यूजिक की बात करें तो डांस नंबर जरूर बोरिंग है लेकिन इरशाद कामिल और मनोज मुंतशिर के लिखे देशभक्ति गाने फिल्म में जान डालते हैं। फिल्म का वो पल सबसे ज्यादा शानदार और इमोशनल है जब लता मंगेशकर की आवाज में ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाना बजता है।

स्काई फोर्स मूवी रिव्यू: राइटिंग और स्क्रीनप्ले

स्काई फोर्स की राइटिंग और स्क्रीनप्ले औसत है। शरद केलकर पाकिस्तानी एयर फोर्स अधिकारी के रूप में दमदार लगते हैं। मगर उनके किरदार को भी और एक्सप्लोर किया जा सकता था। ऐसा लगता है फिल्म में सब कुछ जल्दी जल्दी समेटा गया है। लग रहा था अक्षय कुमार को इस फिल्म की शूटिंग जल्दी से खत्म करके दूसरी फिल्म की शूटिंग पर निकलना था।

स्काई फोर्स मूवी रिव्यू: एक्टिंग

एक्टिंग की बात करें तो अक्षय कुमार इस तरह के रोल में प्रो हो चुके हैं। चाहे इमोशनल सीन हो या फिर एक्शन सीक्वेंस दोनों जगह उनका काम कमाल का है। वीर पहाड़िया की पहली फिल्म है मगर वो अपने काम से प्रभावित करते हैं। वहीं निम्रत कौर अक्षय की पत्नी के रोल में कैमियो करती हैं, उनके रोल में भी कोई डेप्थ नहीं दिखी।

स्काई फोर्स मूवी रिव्यू: देखें या नहीं?

अगर आप अक्षय कुमार के फैन हैं तो आप ये देशभक्ति फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर देख सकते हैं, वरना आप इसके ओटीटी की रिलीज का इंतजार कर सकते हैं। इस फिल्म को मैं दूंगी 5 में से 2.5 स्टार।