Sky Force Advance Booking: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘स्काई फोर्स’ कल यानी 24 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस मूवी में अभिनेता अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की जोड़ी दिखाई देने वाली है। बता दें कि वीर इसी मूवी के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं और इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। ऐसे में उनके लिए यह मूवी बहुत खास होने वाली है। वहीं, खिलाड़ी कुमार के फैंस भी फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं। पिछले कुछ सालों से अक्षय कुमार ने कोई हिट मूवी नहीं दी है। ऐसे में अब ‘स्काई फोर्स’ का बज देख कर ऐसा लग रहा है कि इस बार उनके ऊपर से फ्लॉप का टैग हट सकता है। अब इस मूवी के एडवांस बुकिंग का कलेक्शन भी सामने आ गया है, चलिए जानते हैं कि अक्षय-वीर की इस मूवी ने एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई की है।
एडवांस बुकिंग में ‘स्काई फोर्स’ का कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ के एडवांस बुकिंग में अब तक टोटल 81225 टिकट्स बिक चुके हैं। वहीं, ब्लॉक सीट्स के साथ फिल्म ने 3.17 करोड़ की कमाई कर ली है। हालांकि, अभी इस आंकड़े में और भी बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में रिपोर्ट्स की माने, तो ‘स्काई फोर्स’ अपने ओपनिंग डे पर लगभग 8-10 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है। इसके बाद वीकेंड और 26 जनवरी की छुट्टी का भी मूवी को फायदा मिल सकता है।
सच्ची घटना पर आधारित है ‘स्काई फोर्स’
बता दें कि स्काई फोर्स एक सच्ची घटना पर आधारित मूवी है, जिसमें अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया इंडियन एयरफोर्स के पायलट्स के रोल में दिखाई देने वाले है। फिल्म की कहानी 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित होगी। बता दें कि बीते साल 26 जनवरी के मौके पर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ रिलीज हुई थी, जिसने भी अच्छा कलेक्शन किया था। ऐसे में इसे भी उससे जोड़कर देखा जा रहा है।
अक्षय ने किया था पोस्ट
स्काई फोर्स में अक्षय कुमार और वीर के अलावा सारा अली खान और निमरत कौर भी हैं। इस मूवी का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने किया है। गुरुवार सुबह अक्षय ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि मैं 150 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रहा हूं, लेकिन एक सच्ची कहानी पर आधारित शब्दों में कुछ अनोखापन है और सबसे बढ़कर, एक वायु सेना अधिकारी की वर्दी पहनना अविश्वसनीय से कम नहीं है। स्काई फोर्स सम्मान, साहस और देशभक्ति की एक अनकही कहानी है जिसे शेयर किया जाना चाहिए।