पिछले दिनों खबर सामने आई थी कि करीना कपूर स्क्रीन पर ‘सीता’ के किरदार में नजर आ सकती हैं। वहीं रिपोर्ट्स ऐसी भी थीं जिनमें कहा गया कि करीना ने इस किरदार को निभाने के लिए फिल्ममेकर्स से 12 करोड़ रुपए की डिमांड की है। फिल्म ‘सीता- द इनकार्नेशन’ (Sita– The Incarnation) के राइटर ने अब इस बारे में साफ किया है कि इस फिल्म के लिए कभी करीना कपूर को अप्रोच किया ही नहीं गया है।
ज्ञात हो, पिछले दिनों जब ये खबर आई थी तब सोशल मीडिया पर करीना कपूर खान ट्रेंड होने लगी थीं। इस बीच इस खबर से करीना फैंस बेहद खुश थे तो वहीं हेटर्स ने इसका विरोध भी करना शुरू कर दिया था। इसके बाद सीता के किरदार के लिए कंगना रनौत का नाम भी लिया जाने लगा। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद ने इस रोल के लिए कंगना रनौत का नाम सजेस्ट किया है।
ऐसा भी कहा गया कि सीता के रोल के लिए आलिया भट्ट को भी अप्रोच किया गया था। मिड डे को दिए इंटरव्यू में केवी विजयेंद्र प्रसाद ने बताया कि ‘जहां तक मैं इस बारे में जानता हूं सीता के किरदार के लिए फिलहाल किसी एक्ट्रेस का नाम फाइनल नहीं हो पाया है। हम अभी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा- ‘स्क्रिप्ट कंप्लीट होने के बाद ही सोचा जा सकेगा कि सीता के किरदार में कौन सी एक्ट्रेस फबेगी।’ बता दें, सीता के किरदार के लिए मेकर्स यंग चेहरे को ढूंढ रहे हैं। ये फिल्म ‘सीता’ के बचपन और किशोरावस्था पर आधारित होगी।
बताते चलें, सीता के रोल के लिए जब करीना की चर्चा होने लगी थी, तब सोशल मीडिया पर इसे काफी क्रिटिसाइज किया गया था। तो वहीं कुछ लोग कहते नजर आए कि करीना की जगह कंगना इस रोल में जमेंगी। ‘सीत- द इनकार्नेशन’ के राइटर के राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद ‘बाहुबली’ फिल्म के डायरेक्टर राजा मौली के पिता हैं।
विजयेंद्र प्रसाद ने ‘बाहुबली’ के अलावा बजरंगी भाईजान, मणिकर्णिका और थलाइवी जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट्स भी लिखी हैं। अब विजयेंद्र प्रसाद फिल्म ‘सीत- द इनकार्नेशन’ की स्क्रिप्ट को पूरा करने में जुटे हुए हैं। फिल्म के डायरेक्टर अलौकिक देसाई इसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज करेंगे।