बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर डायरेक्टर रोहित शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन में करीना कपूर का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म में करीना कपूर की एंट्री हो चुकी है। फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक पोस्टर और किरदार का नाम रिवील कर दिया गया है।
अक्षय कुमार, रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने ‘सिंघम अगेन’ से करीना का लुक शेयर किया है। सामने आई तस्वीर में करीना कपूर जख्मी हालत में, हाथों में गन थामें हुई बेहद इंटेंस नजर आई हैं। एक्ट्रेस का यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस पोस्टर पर एक्ट्रेस के फैंस के खूब कमेंट आ रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही फिल्म से ATS चीफ वीर सूर्यवंशी अक्षय कुमार का लुक रिवील किया गया था और हाल ही में दीपिका पादुकोण का लुक भी सामने आया था।
कॉप यूनिवर्स में हुई करीना कपूर की एंट्री
अजय देवगन ने करीना कपूर खान का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा कि ‘क्रूर, मजबूत और सिंघम की ताकत! मिलिए अवनी सिंघम से।’ इसके अलावा अक्षय कुमार ने भी पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि दम हो ‘तभी अवनी से पंगा लेना।’ करीना ने भी अपना लुक रिवील करते हुए लिखा है, ये समय की बात है। कॉप वर्स की सेना के साथ शामिल हो रही हूं।
करीना कपूर की एंट्री के बाद रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स और भी बड़ा हो गया है। सिंघम अगेन में करीना कपूर, अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण को ज्वाइन करेंगी। इसके अलावा अजय देवगम को विक्की कौशल और टाइगर श्रॉफ भी ज्वाइन करेंगे। फिल्म से जुड़े किरदारों के लुक लगातार रिलीज किए जा रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि यूनिवर्स बना रहे हो या भंडारा हो रहा है। एक यूजर ने लिखा कि भाई ये फ्लॉप नहीं होनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि अगली एंट्री मेरी होगी शायद कॉप यूनिवर्स में। एक यूजर ने लिखा कि ये फिल्म है या पीएम रोजगार योजना। एक यूजर ने लिखा कि आली रे आली लेडी सिंघम आली।
बता दें कि सिंघम फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स के तीनों हीरो एक साथ नजर आएंगे। उनके कॉप यूनिवर्स में फिल्म ‘सिंघम’, ‘सिंघम रिटर्न’, ‘सिंबा’ और ‘सूर्यवंशी’ शामिल हैं। अब इस कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म सिंघम अगेन में अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर साथ नजर आएंगे।