कश्मीर में हिन्दुओं और अन्य प्रदेश के मजदूरों की हत्या किए जाने पर केंद्र सरकार एक बार लोगों के निशाने पर आ गई है। कुछ लोग इसके लिए कश्मीर फाइल्स फिल्म को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। सिंगर विशाल ददलानी ने कश्मीर में हो रही हत्याओं पर तीखा हमला बोलते हुए सवाल पूछा है।
विशाल ददलानी ने ट्विटर पर लिखा कि ‘नमस्कार कश्मीर फाइल्स के समर्थकों! देख भी रहे हो कश्मीर में क्या हो रहा है? जो 2022 में मर रहे हैं वो भी कश्मीरी पंडित हैं, ना? गवर्नमेंट से सवाल करने से डर लगता है क्या? हां 20-25 साल बाद जब कोई फिर से नफरत-प्रचार वाली फिल्म बनायेगा, तब जागोगे?’
लोगों की प्रतिक्रियाएं: एक यूजर ने लिखा कि ‘एक तरफ आप लोगों को सरकार से सवाल करने के लिए कह रहे हैं कि कश्मीर में क्या हो रहा है और दूसरी तरफ द कश्मीर फाइल्स को एक नफरत प्रचार वाली फिल्म बता रहे हैं। प्रोपगेंडा का मतलब भी पता है?’ ओम प्रकाश तिवारी ने लिखा कि ‘आपको हम लोग शालीन व्यक्ति समझते थे,यह तो जानते थे आप लिबरल प्रजाति के हैं, लेकिन भाषा सड़क छाप लिख कर असलियत बता ही दी।’
अभय प्रताप सिंह ने लिखा कि ‘अगर हिम्मत है तो बोलो कि कश्मीरी पंडितों को इस्लामिक आतंकी मार रहे हैं?’ मानवेन्द्र सिंह ने लिखा कि ‘उदारवादियों को हिंदू नरसंहार से कोई समस्या नहीं है? उन्हें इस पर बनी फिल्मों से दिक्कत है?’ हिमांशु मिश्रा ने लिखा कि ‘इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ क्यों नहीं बोल पा रहे? खुलकर बोलो न कि कश्मीर में इस्लामिक जेहादी ही हिंदुओं को मार रहे हैं और तुम 90 के दशक में जो हुआ था उसे प्रोपेगैंडा बता रहे हो तो आज जो हो रहा है उसे क्या कहोगे? विशाल, सरकार की आलोचना करो लेकिन किसी के दर्द का मज़ाक न बनाओ।’
पवन चाणक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये सरकार की जिम्मेदारी है, ये बात तो सही हैं लेकिन आप लोग, आतंकवादी जो खुलेआम लोगों की हत्या कराकर दहशत फैला रहे हैं, उनके लिये तो आपकी जबान खुलती नहीं है, ये चिंता की बात है।’ मुकेश पाठक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘विशाल एक शब्द भी आपने उनके लिए नहीं कहा जो कश्मीरी पंडितों को मार रहे हैं। उन इस्लामिक आतंकवादियों के खिलाफ बोलने से आपको डर लगता है क्या?’
बता दें कि कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से हिन्दुओं और बाहरी मजदूरों को टारगेट कर उनकी हत्या की जा रही है। इतना ही नहीं, हिन्दुओं को वहां से चले जाने की धमकी भी दी जा रही है। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से पलायन जारी है। हालांकि गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर के मुद्दे पर एक हाईलेवल मीटिंग की है और इस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लिया है।