मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मानने वाले ऐसा मानते हैं कि वह किसी की भी मन की बात जान लेते हैं और इसी के कारण उनके दरबार में लाखों की भीड़ लगती है और देश के कोने-कोने से लोग आते हैं ।
धीरेंद्र शास्त्री का हाल ही में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड में दो दिवसीय कार्यक्रम चला। जिसमें लाखों लोग अपनी अर्जी लगाने के लिए पहुंचे। इसी दैरान माया नगरी के दो जाने माने सितारे भी वहां पहुंचे। ये सितारे कोई और नहीं बल्कि सनी देओल की अपकमिंग फिल्म गदर 2 की हीरोइन सिमरत कौर थीं और ‘नाटू-नाटू’ के हिंदी वर्जन सिंगर विशाल मिश्रा थे।
बागेश्वर वाले धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में पहुंचे सितारे
दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस सिमरत कौर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह बाबा को बहुत ज्यादा मानती हैं। बाबा आम लोगों की तरह ही लोगों से संवाद करते हैं। बाबा में कुछ ऐसी बात है, जो उन्हें लोगों से जोड़ती है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मां बाबा बागेश्वर की बहुत बड़ी भक्त हैं। वह अपनी मां के साथ ही दरबार में पहुंची थीं।
कौन हैं सिमरत कौर
सिमरत कौर का जन्म 16 जुलाई 1997 को मुंबई में हुआ था। वह एक पंजाबी परिवार से आती हैं। सिमरत सनी देओल की फिल्म गदर 2 से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इससे पहले वह कई पंजाबी म्यूजिक एल्बम्स में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपनी करियर की शुरुआत साल साल 2017 में तेलुगु रोमांटिक ड्रामा फिल्म प्रेमाथो मी से किया था। उन्होंने मीका सिंह के एक रोमांटिक गाने ‘तेरे बिन जिंदगी’ में भी काम किया है। साल 2022 में उन्हें नागार्जुन की ‘बंगराजू’ में कैमियो करने का मौका मिला था।
गदर 2 में अहम भूमिका निभा रही हैं सिमरत
बता दें कि फिल्म में सिमरत सनी देओल और अमीषा पटेल की बहू की भूमिका में नजर आएंगी। सनी देओल पूरे 21 साल बाद गदर 2 लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है। फिल्म में सनी देओल और अमीशा पटेल एक साथ नजर आएंगे। सनी देओल ने फिल्म की रिलीज से पहले ही गदर 2 का प्रमोशन शुरू कर दिया है। एक्टर ने सलमान खान के शो बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले के मंच पर फिल्म का प्रमोशन किया था।