Singer Monali Thakur Hospitalized: मोनाली ठाकुर बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर में से एक हैं। उनके गाने लोगों को काफी पसंद आते हैं। हालांकि, अब सिंगर से जुड़ी एक चिंताजनक खबर सामने आई है। दरअसल, एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इस खबर ने मोनाली के फैंस की चिंता बढ़ा दी है। हर कोई उनकी हेल्थ के बारे में जानना चाहता है।

मोनाली दिनहाटा फेस्टिवल में कर रही थीं परफॉर्म

बताया जा रहा है कि ‘सवार लूं’ और ‘मोह मोह के धागे’ समेत कई हिट गानों को अपनी आवाज दे चुकी सिंगर दिनहाटा फेस्टिवल में परफॉर्म कर रही थीं। फिर परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इसके बाद उस इवेंट को मैनेज कर रहे लोगों के मुताबिक, सिंगर मोनाली ठाकुर को बहुत परेशानी हो रही थी और उन्होंने तुरंत अपनी परफॉर्मेंस रोक दी।

जिन्हें लगा सैफ अली खान व्हील चेयर पर आएंगे, दाल में काला कहने वालों को पूजा भट्ट ने दिया करारा जवाब, कहा- ‘लोग भूल गए…’

इसके बाद सिंगर को तुरंत दिनहाटा उप-जिला अस्पताल ले जाया गया। उनकी टीम ने इस पर तुरंत एक्शन लिया और चिकित्सा सहायता की मांग की, जिसके बाद कुछ ही देर में एम्बुलेंस आ गई और सिंगर को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। सिंगर को कूचबिहार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि अपनी हेल्थ को मोनाली या उनकी टीम में से किसी ने भी इस बारे में कोई जानकारी अभी तक शेयर नहीं की है।

मोनाली ने वाराणसी में रोक दिया था कॉन्सर्ट

बता दें कि इससे पहले मोनाली तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने वाराणसी में अपने कॉन्सर्ट को अचानक रोक दिया था और बेकार मैनेजमेंट का हवाला दिया था, जिसमें स्टेज की अनुचित व्यवस्था भी शामिल थी। सिंगर को लगा कि इससे पैर में चोट लग सकती है, जिसके बाद उन्होंने अपने फैंस से भी माफी मांगी थी। सिंगर का वो वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

उस वीडियो में मोनाली ने कहा कि मैं निराश हूं कि मेरी टीम और मैं यहां परफॉर्म करने के लिए इतने उत्साहित थे। चलिए बुनियादी ढांचे और इसकी स्थिति के बारे में बात नहीं करते, क्योंकि यह मैनेजमेंट की जिम्मेदारी है। बार-बार, मैंने कहा है कि मैं यहां अपने टखने को चोटिल कर सकती हूं। मेरे डांसर मुझे शांत रहने के लिए कह रहे थे, लेकिन सब कुछ गड़बड़ था।

निर्देशक राम गोपाल वर्मा को 3 महीने की जेल, जानिए क्या है पूरा मामला