‘एक पल जीना…’, ‘ओ सनम’, और ‘आ भी जा, आ भी जा…’ जैसे गाने आपको याद होंगे। ये 90 के दशक बेहतरीन गानों में से एक रहे हैं। इन गानों को गाने वाले सिंगर लकी अली हैं। उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री के एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं, जो आज भी लोगों के जहन में हैं। अगर आज भी उनके पुराने गाने बज जाए तो मानों दिन ही बन जाता है। लकी अली उन सितारों में से हैं, जो प्रोफेशनल के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। वो 66 साल के हैं। ऐसे में अब वो एक बार फिर से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। तीन शादियां टूटने के बाद लकी अली ने सरेआम चौथी बार शादी की इच्छा जाहिर की है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

दरअसल, सिंगर लकी अली ने हाल ही में दिल्ली के एक इवेंट में शिरकत की थी। दिल्ली में सुंदर नर्सरी में आयोजित हुए 18वें कथाकार इंटरनेशनल स्टोरीटेलर फेस्टिवल में सिंगर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने खुद की लाइफ को लेकर बात की और शादी को लेकर बात करते हुए चौथी शादी की इच्छा जाहिर की है, जिसके बाद उनके इस बयान की चर्चा चारों तरफ होने लगी है।

लकी अली चौथी शादी को लेकर क्या बोले?

इस फिल्म फेस्टिवल में लकी अली ने अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीता और इस इवेंट को और भी यादगार बना दिया। इस दौरान उनसे उनके सपने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हौरान कर देने वाला जवाब दिया। इवेंट में सिंगर ने अपने सपने के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका सपना है कि वो फिर से शादी करें। अपने इस बयान के बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। उनके बयान के बाद कुछ लोगों का मानना है कि सिंगर जल्द ही चौथी शादी कर सकते हैं।

3 शादी और 5 बच्चों के पिता हैं लकी अली

लकी अली की निजी जिंदगी के बारे में बात की जाए तो वो 3 शादियां कर चुके हैं। उन्होंने तीनों पत्नियां विदेशी रही हैं। लकी अली ने पहली शादी साल 1996 में की थी, जो ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली थीं और उनका नाम मेघन जेन मैक्लेरी था। इस शादी से उनके दो बच्चे हैं। कुछ सालों के बाद दोनों अलग हो गए थे।

इसके बाद लकी अली ने साल 2000 में दूसरी शादी की। उनकी दूसरी वाइफ पार्शिया की रहने वाली इनाया थीं। इनसे उनके दो बच्चे हुए और फिर वो कपल ने कुछ समय के बाद अपने रास्ते अलग कर लिए। फिर साल सिंगर ने साल 2010 में तीसरी शादी ब्रिटिश मॉडल केट एलिजाबेथ हॉलम से की। इस शादी से उनका एक बेटा है। मगर उनका ये रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और 7 साल बाद 2017 में दोनों अलग हो गए।

इस खबर को तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप ये भी पढ़ सकते हैं कि एक्टर संजीव कुमार के प्यार में एक्ट्रेस सुलक्षणा प्यार में थीं और वो उनसे शादी करना चाहती थीं लेकिन, अभिनेता ने फैसला किया था वो कभी शादी नहीं करेंगे। उनके इस फैसले ने सुलक्षणा का दिल तोड़ दिया था।