सिंगर और यूट्यूबर फरमानी नाज तो आपको याद ही होगीं। ‘हर हर शंभू’ भजन गाकर फेमस हुईं सिंगर ‘इंडियन आइडल’ में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं, लेकिन किसी कारण से उन्हें बीच में ही शो को अलविदा कहना पड़ा था। जिसके बाद सिंगर काफी सुर्खियों में आई थीं।

वहीं अब गायिका एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। दरअसल गायिका के चचेरे भाई के हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा किया है। उनकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि फरमानी नाज के पिता और भाई ने की थी। इस हत्या में नाज के सगे भाई के सालों ने भी साथ दिया था। खुर्शीद की अगस्त में हत्या कर दी गई थी। खुर्शीद का नाज की भाभी से अवैध संबंध हो गया था।

मुज्जफरनगर की रतनपुरी पुलिस ने मामले का खुलासा करते हए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया है। साथ ही मर्डर के दौरान इस्तेमाल हुए 2 चाकू और एक बाइक भी बरामद की है।

कब की है यह घटना

रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 5 अगस्त की है। जब गायिका के चचेरे भाई पर अज्ञात 3 बाइक सवारों ने हमला कर दिया था। इस घटना में फरमानी के भाई की मौत हो गई थी। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने प्रेस कांफ्रेंस में हत्याकांड का खुलासा कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने इस घटना के पीछे फरमानी के सगे भाई और पिता ही थे। ‘आज तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अवैध संबंध का शक होने के कारण फरमानी नाज के अपनों ने इस घटना को अंजाम दिया। मृतक के संबंध फरमानी नाज के भाई फरमान की पत्नी से थे। अवैध संबंधों का पता चलने के बाद गायिका के पिता और भाई ने हत्या की साजिस रची थी।

कौन हैं फरमानी नाज

बता दें कि फरमानी नाज उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के छोटे से गांव जिसका नाम मोहम्मदपुर माफी की रहने वाली हैं। 2017 में पति इमरान के साथ फरमानी नाज का निकाह मेरठ के छोटा हसनपुर गांव में हुआ था। फरमानी एक यूट्यूबर हैं। उनके करीब 38.4 लाख सब्सक्राइबर हैं।’हर हर शंभू’ गाना गाने के बाद फरमानी रातों रात स्टार बन गई। लेकिन मीडिया में छपी कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया था कि फरमानी नाज के शिव भजन गाने के बाद उनके खिलाफ फतवा जारी किया गया था। उनके इस गाने पर काफी विवाद भी हुआ था।