Sapna Chaudhary New Video: सपना चौधरी सोशल मीडिया सेंसेशन मानी जाती हैं। बड़ी फैन फॉलोइंग के चलते उनके कोई भी गाने या वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगते हैं। इस बीच उनका एक वीडियो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है जिसमें वह खलनायक के एक गाने पर एक्ट करती दिख रही हैं। सपना के इस वीडियो उनके फैन पेज पर शेयर किया गया है जिसमें वो एकदम अलग अंदाज में नजर आ रही हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में सपना चौधरी संजय दत्त की फिल्म ‘खलनायक’ के टाइटल सॉन्ग पर लिपसिंग करती नजर आ रही हैं। सपना काफी लिरिक्स के साथ ही पोज भी देती हैं। गाना शुरू होने के देर बाद वह अपना चेहरा उपर करती हैं। हैट लगाए सपना अपना चेहरा नीचे की तरफ छुपाए रहती हैं। जैसे ही गाने में खलनायक शब्द आता है वह अपना चेहरा उपर करती हुई एक अलग तरीके से एक्सप्रेशन देती हैं। शानदार एक्सप्रेशन और बेहतरीन लिप सिंग की वजह से उनका यह वीडियो लोगों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही सपना का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो ‘ताऊ हट जा गाने’ के रिमीक्स पर डांस करती दिखी थीं। इस वीडियो में उनके अलग-अलग तीन अंदाज से लोगों का खूब मनोरंजन किया था। कहीं सूट में तो कहीं साड़ी में ठुमके लगाती नजर आई थीं सपना। वीडियो का कैप्शन भी काफी मजेदार था। सपना ने लिखा था, डांस ऐसे करो जैसे तुम्हें कोई नहीं देख रहा’। सपना का ना सिर्फ उनके क्षेत्र हरियाणा में ही लोकप्रियता है बल्कि वह हिंदी बोली के कई राज्यों में भी अपने शो के जरिए एक बड़ी फैन फॉलोइंग क्रिएट कर ली है। भोजपुरी के भी कई गानों पर सपना ने डांस कर बिहारवासियों का दिल जीत चुकी हैं। खेसारी लाल के साथ उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुके हैं।
