तारे ज़मीन पर, की एंड का, बाग़ी, ​​एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, दो और दो प्यार, द गोट लाइफ़ जैसी फिल्मों में गाए अपने गानों के लिए मशहूर अरमान मलिक ने एक निजी समारोह में अपनी मंगेतर आशना श्रॉफ से शादी कर ली। 29 साल के गायक ने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। अरमान ने इंस्टाग्राम पर अपने डी-डे की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें दूल्हा-दुल्हन पीच कलर के कपड़ों में बेहद प्यारे लग रहे हैं।

कैप्शन में अरमान ने लिखा, “तू ही मेरा घर”, जो उनके लेटेस्ट म्यूजिक सिंगल का टाइटल भी है। नवविवाहित जोड़े को बॉलीवुड से और फैंस से खूब सारी बधाईयां मिल रही हैं।

अरमान मलिक ने शेयर की वाइफ संग शादी की तस्वीर

इससे पहले हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में अरमान मलिक ने खुलासा किया था कि वह 2024 के अंत तक शादी कर लेंगे। आशना और अरमान दोनों 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, इस जोड़े ने अगस्त 2023 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया और अक्टूबर 2023 में उनका रोका हुआ था। पिछले साल अपने इंटरव्यू में अरमान मलिक ने बताया था कि साल 2024 उनके लिए कितना शानदार रहा और इसे एक नई शुरुआत के साथ खत्म करना केक पर चेरी की तरह था।

South Adda: ‘मुझे बहुत दुख हुआ…’, साउथ एक्ट्रेस को रजनीकांत की ‘अन्नाथे’ करने पर है पछतावा, बोलीं- ‘नयनतारा के रोल को जबरदस्ती डाला’

2024 में, अरमान ने एड शीरन के साथ मुंबई कॉन्सर्ट के दौरान प्रदर्शन किया, उन्होंने कुछ बहुत लोकप्रिय रोमांटिक म्यूजिक सिंगल भी जारी किए। अरमान मलिक के सुर्खियों में आने का एक और कारण उनका नाम था। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अरमान मलिक के नाम की वजह से कई लोगों को कन्फ्यूजन हो जाती है। बता दें वो इंफ्लुएंसर अपनी दो-दो पत्नियों के साथ रहने की वजह से चर्चा में रहता है। सिंगर अरमान मलिक ने इस बात पर अपना गुस्सा जाहिर किया था।

OTT Adda: Netflix पर होने जा रहा है बड़ा धमाका, 2025 में आएगा Squid Game 3 समेत इन बेहतरीन थ्रिलर सीरीज़ का सीक्वल