CAA: हाल ही में पद्मश्री सम्मान से नवाजे गए बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) ने इंडिया आईडियाज कॉन्क्लेव 2020 में शिरकत की जहां नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखी। अदनान से CAA को लेकर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया, ‘आमिर खान कहते हैं कि वो भारत में सुरक्षित महसूस नहीं करते, क्या आप करते हैं और CAA (नागरिकरता संसोधन कानून) को लेकर आपकी क्या राय है?’

सिंगर ने जवाब दिया कि ये भारतीयों के लिए नहीं है बल्कि जो नागरिकता चाहते हैं उनके लिए है। अदनान ने कहा- ‘नागरिकरता संसोधन कानून उन लोगों के लिए है जो भारत में नागरिकता चाहते हैं, ये भारतीयों के लिए नहीं है।’ अदनान ने आगे कहा कि ‘यह कानून जो भारत में नागरिकता चाहते हैं उनपर नजर रखने के लिए है। मुस्लिम होने के नाते में भारत में सुरक्षित महसूस करता हूं।’

गौरतलब है कि हाल ही में अदनान ने CAA का समर्थन करते हुए कहा था कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सिंगर ने कहा था, ‘ मैंने अपनी आखों से देखा है कि वहां पर अल्पसंख्यकों को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है।

इंटरव्यू में अदनान ने इस्लामाबाद की एक घटना का भी जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि इस्लामाबाद में सोसाइटी दो गुटों में बटी हैं। मैं एफ सेक्टर में था जहां मैंने देखा की सोसाइटी के उस पार एक स्लम था जहां क्रिश्यन कॉम्युनिटी के लोग रहते थे। उन्हें  वैसी आजादी वहां नहीं मिलती जैसी मिलनी चाहिए। सिंगर ने CAA का समर्थन करते हुए कहा था,  नागरिकता कानून के आने से अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे लोगों को मदद मिलेगी।’