आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ 20 जून को रिलीज़ हुई है और फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में कई ऐसे बच्चे हैं जो मानसिक रूप से सामान्य बच्चों से अलग हैं। खास बात यह है कि आमिर खान ने न केवल फिल्म में इन बच्चों के लिए आवाज़ उठाई है, बल्कि जिन बच्चों को कास्ट किया है वे सच में विशेष ज़रूरतों वाले हैं- जैसे डाउन सिंड्रोम से पीड़ित सिमरन मंगेशकर।

फिल्म में सिमरन ‘गोलू खान’ नाम की गु्स्सैल बच्ची का किरदार निभा रही हैं। लेकिन रियल लाइफ में वह बेहद सौम्य और प्यारी हैं। सिमरन का जन्म और पालन-पोषण मुंबई में हुआ है।

उनकी मां वृषाली विलीन मंगेशकर ने एक इंटरव्यू में बताया कि सिमरन रियल लाइफ में बिल्कुल अलग हैं- वह बहुत विनम्रता से बात करती हैं और अनुशासन में रहती हैं।

15 मिनट पहले चेक-इन, बेड वाले कम्पार्टमेंट्स, प्राइवेट जेट में इन सुविधाओं के लिए कितने लाख खर्च करते हैं बॉलीवुड सेलेब्स

सिमरन को ‘सितारे ज़मीन पर’ में कैसे मिला रोल?

सिमरन का चयन एक ऑडिशन के जरिए हुआ था। ऑडिशन के दौरान उन्हें फिल्म ‘गली बॉय’ का एक सीन enact करने को कहा गया- वही सीन जिसमें आलिया भट्ट रणवीर सिंह से कहती हैं, “मेरे बॉयफ्रेंड से गुलू गुलू करेगी तो धोपटूंगी ना उसको।”

सिमरन ने यह सीन इतने आत्मविश्वास और स्पष्टता से परफॉर्म किया कि वह एक ही टेक में पूरा डायलॉग बोल गईं। आमिर खान और उनकी टीम उनके टैलेंट से प्रभावित हुए और उन्हें फिल्म में कास्ट कर लिया गया।

इस फिल्म का बजट लगभग 80–90 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है, जबकि अब तक फिल्म 65 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। उम्मीद है कि यह फिल्म अपना बजट निकाल लेगी और ठीक-ठाक मुनाफा भी कमाएगी।

‘बुड्ढा सठिया गया है’ बोलने वाले को अमिताभ बच्चन ने दिया करारा जवाब, यूजर बोला: सॉलिड गांजा फूंकते हो सर

आमिर खान ने एक बार फिर एक सामाजिक मुद्दे को बड़े पर्दे पर लाकर साहसिक कदम उठाया है। आज जब एक्शन और मसाला फिल्मों का दौर है, ‘सितारे ज़मीन पर’ जैसी संवेदनशील फिल्म को थिएटरों में दर्शक मिलना अपने आप में बड़ी बात है। ऐसे में आमिर खान की इस पहल की सराहना होनी चाहिए।

आमिर खान ने इस फिल्म के ओटीटी राइट्स भी नहीं बेचे हैं और इस फिल्म को ओटीटी पर आने में काफी वक्त लग सकता है।