इंडियन मैचमेकिंग की सीमा तपारिया को नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो में ‘सीमा आंटी’ के नाम से जाना जाता है। वह दुनिया भर में जीवनसाथी की तलाश कर रहे भारतीयों को मिलाने का काम करती हैं, इस पेशे में 20 साल से हैं। मगर एक्ट्रेस नौशीन अली सरदार के लिए रिश्ता ढूंढने से उन्होंने इनकार कर दिया। सीमा को अक्सर शो में, खासकर महिलाओं को एडजस्टमेंट करने की सलाह देते हुए देखा गया था। इसके लिए उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
इस साल अगस्त में जब टीवी एक्ट्रेस नौशीन अली सरदार ने सीमा पर अपने धर्म के कारण सर्विस से इनकार करने का आरोप लगाया था। कुछ महीने पहले, सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में, नौशीन ने शेयर किया था कि उन्होंने 2019 में उनके शो की बड़ी सफलता के बाद सीमा से संपर्क किया था। उन्होंने कहा, “मेरी बहन ने उनसे संपर्क किया क्योंकि शो इतना हिट था। लेकिन जब मैंने उन्हें बताया कि मैं किसी कैथोलिक, सिख या पंजाबी से शादी करने के लिए तैयार हूं, तो सीमा ने कहा, ‘नहीं, हम आपके लिए कोई नहीं ढूंढ सकते क्योंकि आप मुस्लिम हैं।’ मैं यह सोचकर हंसने से खुद को नहीं रोक सकी कि यह कितना बेतुका था।” नौशीन ने ये भी इशारा किया कि सीमा बहुत रूढ़िवादी हैं। उन्होंने कहा था कि जो महिलाओं को चुप रहने और अपनी आंखें नीचे करने के लिए कहती थी वो पुराने विचारों की होती हैं।
अब स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में सीमा ने नौशीन के आरोपों पर रिएक्ट किया है। सीमा ने कहा है कि उन्होंने इसलिए उनके लिए रिश्ता ढूंढने से इनकार किया था क्योंकि वो उस कास्ट के लिए सर्विस नहीं देती हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘श्राप है मेरा तुझपे’, कुनिका के साथ तू-तड़ाक पर उतरे अभिषेक, जमकर हुआ बवाल
जब सीमा से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, “मैचमेकिंग पूरी तरह से किस्मत पर निर्भर है, और मैं कोई भगवान नहीं हूं। पांच साल पहले, जब यह शो आया था, तो उन्होंने मुझसे मैचमेकिंग के लिए कहा था। मैंने कहा था कि मैं किसी खास जाति के लिए ऐसा नहीं करती। इस बात को पांच साल हो गए हैं और अब यह कहीं छपा है। कोई बात नहीं, मुझे इससे पब्लिसिटी मिल गई। मैंने तो बहुत प्यार से मना कर दिया था।”
अपने तरीके और सलाह के लिए मिली नेगेटिविटी और ट्रोलिंग पर रिएक्ट करते हुए, सीमा ने कहा, “मैं शोहरत का पूरा आनंद लेती हूं और मुझे इससे कोई अहंकार नहीं होता। मैं कई सितारों से मिलती हूं और मैं ‘बॉलीवुड वाइव्स’, ‘बिग बॉस’ जैसे कई शोज में नजंर आ चुकी हूं, इसलिए मुझे इसमें मजा आता है। युवा मेरे बहुत बड़े फैंस हैं। दरअसल, मुझे ट्रोलिंग में भी मजा आता है। नेगेटिव और पॉसिटिव प्रमोशन, दोनों ही अच्छे हैं, तो मुझे डर क्यों लगना चाहिए? ट्रोल करना तो लोगों का काम है। हर कोई अच्छी बातें नहीं लिखेगा; कुछ लोगों के पास कहने के लिए नकारात्मक बातें भी होंगी।”
यह भी पढ़ें: खेसारी लाल यादव के एक बीवी वाले बयान पर भड़के पवन सिंह: स्टार बनाने के नाम पर 500 जिंदगी खराब कर दी…
कर्नाटक के गुलबर्गा में जन्मी और पली-बढ़ी सीमा ने बताया, “बचपन में मैं बहुत महत्वाकांक्षी थी। लेकिन मेरे माता-पिता रूढ़िवादी थे, इसलिए हमें ज्यादा कुछ करने की इजाजत नहीं थी। फिर भी, जिंदगी में कुछ करना मेरा सपना था। जब मेरी शादी मुंबई के एक बिजनेस परिवार में हुई, तो मुझे वहां भी कुछ करने का मौका नहीं मिला। मैं बहुत जुनूनी थी, मुझे दुनिया से प्यार और सम्मान चाहिए था और इसी से मुझे वो मिला। मैंने शोहरत के लिए काम नहीं किया; वो तो बस एक अपने आप मिला। पहले, मैचमेकिंग बहुत छोटे स्तर पर होती थी; परिवार का कोई सदस्य कामदेव की भूमिका निभाता था, और हो जाता था। मेरे मामले में, मेरी मौसी ने मुझे ये प्रस्ताव दिया था। एक दिन, मैंने सोचा कि मैं मिलनसार हूं, बातचीत करने में माहिर हूं, लोगों और उनके व्यक्तित्व को समझ सकती हूं, मुझे घूमना-फिरना बहुत पसंद है, तो क्यों न कुछ ऐसा किया जाए जो मेरे स्वभाव के अनुकूल हो और समाज के लिए भी अच्छा हो? मेरा शो, इंडियन मैचमेकिंग, आज दुनिया भर में एक आइकॉन बन गया है।
सीमा तपारिया अरेंज मैरिज को सपोर्ट करती हैं और कहती हैं कि आज के जमाने में भी, अरेंज मैरिज के अपने फायदे हैं और वो अपने पारंपरिक तरीकों पर ही कायम रहेंगी। काम की बात करें तो, अब सीमा तापड़िया ‘सच या कलेश’ नामक एक माइक्रो-सीरीज की होस्ट भी बन गई हैं, जहां असल जिंदगी के जोड़े अपने रिश्ते को परखते नजर आएंगे।
