Sikandar Teaser Release: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जब से एक्टर की इस मूवी का ऐलान हुआ है, तभी से फैंस के बीच इसे लेकर एक अलग ही माहौल बना हुआ है। उनके चाहने वाले जल्द से जल्द इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, मेकर्स भी फिल्म से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। कुछ समय पहले ही फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील हुआ था, जिसने तहलका मचा दिया और अब मेकर्स ने फाइनली मूवी का टीजर जारी कर दिया है।
दरअसल, कुछ दिनों पहले ही ‘सिकंदर’ के मेकर्स ने ऐलान किया था कि वह 27 दिसंबर को सलमान खान के बर्थडे वाले दिन इस मूवी का टीजर रिलीज करेंगे, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए इसे पोस्टपोन कर दिया। इसके बाद जानकारी दी गई कि ये आज यानी 28 दिसंबर को 11:07 बजे पर आने वाला है, लेकिन फिर मेकर्स ने इसका टाइम बदल दिया और अब 4:05 मिनट पर फाइनली इसे जारी कर दिया गया है। चलिए जानते हैं कि कैसा है ‘सिकंदर’ का टीजर।
क्या RRR के बाद प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म बना रहे एसएस राजामौली? जानें क्या कहती है रिपोर्ट
एक्शन अवतार में दिखे सलमान खान
1 मिनट 41 सेकंड के इस टीजर में देखने को मिलता है कि सबसे पहले सलमान खान की धांसू एंट्री होती है। इसके बाद उनका डायलॉग आता है, जिसमें सुनने को मिलता है कि सुना है बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है। इसके बाद एक्टर का एक्शन अवतार देखने को मिलता है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
ईद पर होगा ‘सिकंदर’ का जलवा
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया है और यह साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है। हाई-ऑक्टेन एक्शन वाली इस फिल्म की रिलीज डेट का तो फिलहाल ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन ये जरूर बताया गया है कि ये मूवी ईद 2025 पर रिलीज होगी और फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना दिखाई देने वाली हैं और यह पहली बार होगा जब दोनों स्टार्स किसी मूवी में साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
इससे पहले सलमान खान ने साजिद नाडियाडवाला के साथ मिलकर ‘किक’ में काम किया था और अब ये जोड़ी 10 साल बाद फिर से साथ में दिखाई देने वाली है। इसके बाद दोनों ‘किक 2’ में काम करेंगे। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी जैसे स्टार-स्टडेड कलाकार दिखाई देंगे। वहीं, डायरेक्टर एआर मुरुगदास इससे पहले हिंदी में आमिर खान के साथ ‘गजनी’ और अक्षय कुमार के साथ ‘हॉलिडे’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।