Sikandar Film Review, Rating, Cast and First Day Collection: सलमान खान (Salman Khan) फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। इसे ईद 2025 के मौके पर यानी कि आज 30 मार्च को सिनेमाघरों किया गया। फिल्म में सलमान के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी हैं। इस मूवी के जरिए दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर पहली बार देखने के लिए मिल रही है। फिल्म एक्शन थ्रिलर बनाने में माहिर ए आर मुरुगदॉस और साउथ-नॉर्थ की जुगलबंदी है। ‘टाइगर 3’ की रिलीज के बाद सलमान की इस फिल्म से दर्शकों और फैंस को काफी उम्मीदे हैं। लेकिन, फिल्म को लेकर दर्शकों की ओर से मिला जुला रिएक्शन मिल रहा है। कुछ लोगों को मानना है कि ये उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है। एक यूजर ने तो फिल्म को माइनस 4 रेटिंग दे दी है।
फिल्म को लेकर लोगों के रिस्पांस भी आने लगे हैं। सबसे पहला रिस्पांस सलमान खान के पिता सलीम खान ने दिया है। ई-टाइम्स की मानें तो उन्होंने इसकी तारीफ की और कहा, ‘फिल्म का सबसे अच्छी बात है कि ये आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि आगे क्या होने वाला है? उनका मानना है कि अगर हम ऑडियंस को इससे बांधे रखते हैं तो मान लीजिए हम जीत गए।’
फैन्स को ईद पर सलमान खान की ‘सिकंदर’ से अब तक का सबसे बड़ा धोखा कैसे मिला है, आखिर इस बार भाईजान ने कहां गलती कर दी है, क्यों थिएटर में इस फिल्म को देखने से बचना चाहिए, हर सवाल का जवाब यहां मिलेगा। पढ़िए जनसत्ता के साथ सलमान खान की 'सिकंदर' का पूरा रिव्यू।
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस ने कमाल के रिएक्शन दिए हैं। इसे ऑडियंस से मिला जुला रिएक्शन मिला है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ पब्लिक रिव्यू सामने आए हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि सलमान ने शानदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया है। ये फुल पैसा वसूल है। थिएटर में सीटियां बज रही है।
सलमान खान फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इसी बीच अब एक यूजर ने लिखा कि इस मूवी में सलमान की एंट्री अभी तक के सबसे बड़ी और धांसू एंट्री है।
#SalmanKhan ENTRY is probably the BEST ENTRY EVER since Bharat ??@BeingSalmanKhan
— Aman Sahani (@Aman_sahani007) March 30, 2025
Go Watch in the theatre ??
Here adding a Glimpse Of my Theatre experience Today ?? #SikandarFDFS #Sikandar #SikandarReview pic.twitter.com/AaEqI2UkNN
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इसी बीच एक यूजर ने फिल्म में सलमान की फिल्म को लेकर लिखा कि ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस के लिए एक्टर की प्रशंसा की जा रही है। फिल्म को 5 में से 5 स्टार भी दिए हैं।
#Sikandar Received Blockbuster Response From The Audience.
— Shivam Verma (@Shivam_Verma_98) March 30, 2025
Everyone's Appreciate the Performance Of Megastar #SalmanKhan & loudly praise him.
A Must Watch ⭐⭐⭐⭐⭐@BeingSalmanKhan #SikandarReview #Sikandar #RashmikaMandanna pic.twitter.com/SZk8UEWMqU
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर दर्शकों से मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। कोई इसे सिर दर्द बता रहा है तो वहीं सलमान फैंस इसे ब्लॉकबस्टर कह रहे हैं। ऐसे में अब एक यूजर ने फिल्म को लेकर लिखा, ‘ट्विटर पर टाइम वेस्ट मत करो। थिएटर जाओ और फिल्म देखो। ये एक प्योर मास मसाला फिल्म है।’
Bgm ??
— Aman Sahani (@Aman_sahani007) March 30, 2025
Don't Waste Ur time on Twitter. Go to theater nd Watch #Sikandar
It's Pure Mass Masala movie. #SikandarFDFS #SalmanKhan #SikandarReview pic.twitter.com/KhRPuRKu88
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर फिल्म एनलिस्ट कोमल नहाता ने दावा किया कि ये रिलीज से एक दिन पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई थी। ऐसे में अब इसका सबूत एक यूजर ने दिया है। वो घर बैठे ही फिल्म का आनंद ले रहा है। उसने मूवी की शुरुआत का एक स्क्रिनशॉट शेयर किया है, जो कि मोबाइल से लिया हुआ है। देखिए…
Now Watching #Sikandar??#SalmanKhan #SikandarReview pic.twitter.com/cqJDL2VNYs
— RK (@Seeuonthemovie) March 29, 2025
‘सिकंदर’ के सेकंड हाफ का रिव्यू भी सामने आ गया है। जनसत्ता के फिल्म क्रिटिक ने बताया, ‘सलमान खान की सिकंदर एक काफी कमजोर फिल्म है। सेकंड हाफ भी खत्म हो चुका है। एक्टिंग काफी ज्यादा कमजोर रही है। निर्देशन में भी कोई दम नहीं ईद पर फैंस को धोखा मिलने जैसा है।
सलमान खान की ‘सिकंदर’ रिलीज हो चुकी है और इसे लोगों से मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है। इसी बीच फिल्म का जलवा विदेश में भी देखने के लिए मिला। दुबई में एक शो के दौरान ‘सिकंदर’ ने लाइमलाइट चुरा ली है।
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को लोगों से मिला-जुला रिएक्शन मिलता दिख रहा है। एक्स पर ऑडियंस के रिव्यू के वीडियो क्लिप्स वायरल हो रही हैं, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि लोग कह रहे हैं कि फिल्म से काफी उम्मीदें थी लेकिन, उनकी उम्मीदों पर ये खरा नहीं उतर पाई। यहां तक कि एक ने तो फिल्म को माइनस में रेटिंग 4 दी है।
OneWordReview…#Sikandar : DISAPPOINTING.
— Amit ? (@Amitrahangdale_) March 30, 2025
Rating: ⭐️⭐️
Doesn’t meet the sky-high expectations… Clichéd plot and predictable formula remodelled with new packaging.#SikandarReview #SikandarEid2025 #Sikander#SalmanKhan #SikandarReview pic.twitter.com/ed3fFTPDdY
फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान की एंट्री धांसू है। इस दौरान का उनका एक वीडियो क्लिप भी सामने आया है, जिसमें उनकी एंट्री की छोटी सी झलक देख सकते हैं। एक्टर अपनी एंट्री के साथ ही धमाकेदार एक्शन करते नजर आते हैं। वहीं, उनकी एंट्री पर फैंस क्रेजी हो जाते हैं वो थिएटर को स्टेडियम में बदल देते हैं, जहां पर उन्हें खूब हो-हल्ला मचाते हुए देखा जा सकता है।
फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान की एंट्री धांसू है। इस दौरान का उनका एक वीडियो क्लिप भी सामने आया है, जिसमें उनकी एंट्री की छोटी सी झलक देख सकते हैं। एक्टर अपनी एंट्री के साथ ही धमाकेदार एक्शन करते नजर आते हैं। देखिए…
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच रश्मिका के साथ एक्टर का गाना Zohra Zabeen का वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस काफी क्रेजी दिख रहे हैं। उन्होंने इस गाने के दौरान थिएटर को स्टेडियम बना दिया। खूब हो हल्ला मचाया।
Theatre turned into stadium during Zohra Zabeen song.. The SAL-MANIA ?#SalmanKhan #Sikandar #SikandarReview pic.twitter.com/cZXbOHoZUv
— MASS (@Freak4Salman) March 30, 2025
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि फिल्म रिलीज से एक दिन पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई थी। ऐसा हम नहीं बल्कि ट्रेड एनलिस्ट कोमल नहाता कर रहे हैं। मेकर्स को इसकी वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ा है। पढ़िए पूरी खबर।
‘सिकंदर’ का फर्स्ट हाफ खत्म हो चुका है। पहले हाफ की स्टोरी में इमोशंस ज्यादा डालने की कोशिश की गई है। लेकिन, यह इमोशंस उतने पावरफुल नहीं दिखाई दिए हैं। सलमान खान की स्क्रीन प्रेजेंस भी थोड़ी वीक है। कुछ एक्शन सीक्वेंस पहले हाफ में जरूर आए हैं, लेकिन वही टिपिकल स्लो मोशन वाला एक्शन देखने को मिला है। ऐसे में एक बड़े बजट की पिक्चर से जैसी एक्सपेक्टशंस होती हैं, अभी तक वह इतनी पूरी होती भी नहीं दिख रही है। कहानी भी बहुत बेसिक चल रही है और जो रश्मिका का कैरेक्टर है, वह भी कोई खास नहीं है, बहुत ही लिमिटेड स्कोप उसकी दिखाई दी है। पहले हाफ में बैकग्राउंड म्यूजिक एवरेज कहा जा सकता है।
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज के बीच सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें से एक वीडियो थिएटर में भगदड़ का है। वीडियो में देख सकते हैं कि फिल्म के शो के लिए भगदड़ मच जाती है, जिसमें एक दो लोग गिरते हुए भी दिख रहे हैं। हालांकि, किसी को चोट की खबर नहीं हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो Thrissur Ragam Theatre का है। फिल्म को 5 में से 4 स्टार भी दिए गए हैं।
Thrissur Ragam Theatre ?????? #Sikandar Movie crowd another level ??
— va_शी ? (@Sk_z_v) March 30, 2025
Sikandar Review – ⭐⭐⭐⭐/5#SalmanKhan is back with best Story pic.twitter.com/AEBhRbiFNb
सलमान खान की ‘सिकंदर’ को लेकर पब्लिक रिव्यू सामने आ गए हैं। एक्स यानी कि ट्विटर पर लोगों के रिस्पांस के वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें उनके इस फिल्म को पब्लिक की ओर से 5 स्टार दे रहे हैं। उनके एक्शन सीक्वेंस, रोमांस और फिल्म की स्टोरी की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे।
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने ‘जाट’ एक्टर को बेस्ट विशेज दी है। ‘सिकंदर’ की रिलीज के बीच उनकी ये पोस्ट वायरल हो रही है।
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में रिलीज के बाद छा गई है। सोशल मीडिया पर लोग इस मूवी में सलमान और रश्मिका की परफॉर्मेंस से इंप्रेस दिख रहे हैं। मूवी को क्रिटिक्स की ओर से भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। सिने हब की ओर से फिल्म को 2025 की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बताया जा रहा है।
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का क्रेज ना केवल इंडिया में बल्कि विदेश में भी दर्शकों के बीच देखने के लिए मिल रहा है। फिल्म को 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इसके साथ ही लंदन से एक शख्स ने वीडियो शेयर किया और उसने फिल्म की ही नहीं बल्कि सलमान की एक्टिंग की भी तारीफ की। शख्स ने लंदन के थिएटर से वीडियो शेयर किया है, जिसमें ‘सिकंदर’ के गाने पर फैंस थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।
Just watched #Sikandar in London, and it was an incredible film and experience!! @BeingSalmanKhan delivers a magnificent performance, supported by excellent BGM, imagery and plot! Excellent cast, including @iamRashmika! Whole cinema was bouncing #SikandarReview #SalmanKhan? pic.twitter.com/G9GQMoeeaf
— SD (@ShahidDharamsi) March 30, 2025
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज के बाद उनके एक जबरा फैन ने इस मूवी के 1.72 लाख के टिकट्स खरीद लिए। इस लिहाज से कुल 817 टिकट्स खरीदे। द फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट की मानें तो शख्स ने इन टिकट्स को गेटी गैलेक्सी मूवी थिएटर के बाहर फ्री में बांटे।
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को 30 मार्च यानी कि आज रिलीज किया गया है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो 9 बजे से शुरू होगा। ऐसे में फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देती उससे पहले ही इसे एचडी में लीक कर दिया गया है। एक्स पर एक यूजर ने दावा किया है कि ये रिलीज से पहले ही लीक हो गई है।
#Sikandar PRE-HD LEAKED before official release ???️ pic.twitter.com/ifRePjn5Wb
— BFilmy Official (@BFilmyOfficial_) March 29, 2025
एक फैन ने सलमान खान की ‘सिकंदर’ को देखने के बाद इस पर शानदार रिएक्शन दिया है। शख्स ने एक्स पर फिल्म की शुरुआत का एक वीडियो क्लिप शेयर किया और इसे शेयर करने के साथ हा लिखा, ‘सलमान खान सच में मेगास्टार हैं।’
This is not India, this is aboard #Sikandar
— Hamza? (@sheikhhere_64) March 29, 2025
Truly a global megastar #SalmanKhan?pic.twitter.com/UoESs3a5aA
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर लोगों के रिव्यू आने लगे हैं। एक यूजर ने फिल्म को देखने के बाद एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर की और लिखा कि ये एक शानदार अनुभव वाली फिल्म है। सलमान खान धमाकेदार परफॉर्मेंस और डायलॉग्स हैं। रश्मिका मंदाना ने लाइमलाट चुरा ली है। A.R. Murugadoss के निर्देशन में कुछ नया और एक्साइटिंग है। ‘सिकंदर’ जरूर देखनी चाहिए।
Just watched #Sikandar and it's a fantastic experience! ⭐⭐⭐⭐?@BeingSalmanKhan delivers an amazing performance, and @iamRashmika shines! ?✨ Under the great direction of A.R. Murugadoss, this movie brings something fresh & exciting. A must-watch! ?? #Blockbuster pic.twitter.com/2TyuL1BkA7
— YogeshKMadhukar (@YogeshMadhukarr) March 29, 2025
सलमान खान (Salman Khan) फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। इसे ईद 2025 के मौके पर यानी कि आज 30 मार्च को सिनेमाघरों किया गया। फिल्म में सलमान के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी हैं। इस मूवी के जरिए दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर पहली बार देखने के लिए मिल रही है। फिल्म एक्शन थ्रिलर बनाने में माहिर ए आर मुरुगदॉस और साउथ-नॉर्थ की जुगलबंदी है। ‘टाइगर 3’ की रिलीज के बाद सलमान की इस फिल्म से दर्शकों और फैंस को काफी उम्मीदे हैं। इसका ट्रेलर लोगों की उम्मीदों पर तो खरा नहीं उतर पाया था लेकिन, देखना होगा कि फिल्म कुछ खास कमाल दिखा पाती है या नहीं। फिल्म में रश्मिका का होना काफी बड़ा पॉजिटिव प्वॉइंट माना जा रहा है।
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर लोगों के रिस्पांस भी आने लगे हैं। सबसे पहला रिस्पांस सलमान खान के पिता सलीम खान ने दिया है। ई-टाइम्स की मानें तो उन्होंने इसकी तारीफ की और कहा, ‘फिल्म का सबसे अच्छी बात है कि ये आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि आगे क्या होने वाला है? उनका मानना है कि अगर हम ऑडियंस को इससे बांधे रखते हैं तो मान लीजिए हम जीत गए।’