Avinash Tiwary On Amitabh Bachchan: अविनाश तिवारी, तमन्ना भाटिया और जिमी शेरगिल इन दिनों अपनी मूवी ‘सिकंदर का मुकद्दर’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। ये मूवी आज 29 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। ऐसे में फिल्म की कास्ट इसे जमकर प्रमोट करते हुए नजर आ रही है। हाल ही में अविनाश तिवारी और तमन्ना भाटिया स्क्रीन के दूसरे संस्करण का हिस्सा बने, जहां उन्होंने अपनी मूवी और पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बातें शेयर की।

इस दौरान एक्टर ने एक किस्सा शेयर किया, जो टीवी शो ‘युद्ध’ के सेट पर हुआ था। इस टीवी शो में अविनाश के साथ अमिताभ बच्चन दिखाई दिए थे। एक्टर ने बताया कि कैसे एक सीन शूट करते हुए उन्होंने बिग बी के सिर पर वार कर दिया था, जिसकी उन्हें बहुत शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी।

CineGram: टीवी पर रिलीज की जानी थी राहुल रॉय-अनु अग्रवाल की ‘आशिकी’, पहले हिट हुए गाने फिर शुरू हुई मूवी की शूटिंग

अमिताभ बच्चन को कर दिया था हिट

स्क्रीन इवेंट में एक्टर ने शेयर किया कि इम्तियाज अली की ‘लैला मजनू’ में उन्हें लीड किरदार पाने के लिए 15 साल लग गए थे। वहीं, अमिताभ बच्चन के साथ टीवी शो ‘युद्ध’ की शूटिंग में एक एक्शन सीन के दौरान गलती से दिग्गज अभिनेता के सिर पर वार कर दिया था, जिससे उन्हें बहुत शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी। एक्टर ने कहा कि पहली बार जब हम मिले तो हमें एक एक्शन सीक्वेंस करना था। मैंने उस समय तक अपने लाइफ में कभी कोई एक्शन सीक्वेंस नहीं किया था। सीन में मुझे उन्हें मुक्का मारना था। फिर मैंने उनके सिर पर मुक्का मारा, लेकिन उस समय मुझे जो शर्मिंदगी महसूस हुई, मैं उससे आज भी उबर नहीं पाया हूं।

इसके आगे उन्होंने शेयर किया कि सेट पर एकदम सन्नाटा था। मैंने फिर एक और मुक्का मारा, क्योंकि उन्होंने कट नहीं कहा था। इसके बाद मैं उनके पास गया और माफी मांगी। उन्होंने कहा कि हां तुमने मेरे सिर पर मारा। मैंने फिर माफी मांगी और घबराहट में उनसे पूछा कि क्या हमें रिहर्सल करनी चाहिए और उन्होंने अभी भी अपने सिर के पिछले हिस्से को पकड़ते हुए मेरी तरफ देखा। फिर उन्होंने कहा कि हम इसे धीरे-धीरे करेंगे।

इंडस्ट्री में अपने सफर के बारे में की बात

इसके आगे अविनाश तिवारी ने शेयर किया कि मैंने स्ट्रगल को अपने लाइफ का हिस्सा मान लिया। मैं इंजीनियरिंग कर रहा था और एक दिन मैंने एक्टर बनने का फैसला किया। मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। यह मेरे लिए एक अजनबी दुनिया की तरह लग रहा था। मैंने सोचा कि मुझे दिल्ली में मिस्टर बैरी जॉन के साथ एक्टिंग ट्रेनिंग लेनी चाहिए, फिर मैंने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी जाने और वहां ट्रेनिंग लेने का फैसला किया। मैं यह सोचकर वापस आया कि वहां मेरा स्वागत करने के लिए रेड कार्पेट बिछा होगा (हंसते हुए) और वहीं से स्ट्रगल की शुरुआत हुई। बता दें कि अविनाश तिवारी की ‘लैला मजनूं’ को हाल ही में 6 साल बाद फिर से रिलीज किया गया था। ऐसे में इस मूवी का कलेक्शन जानने के लिए यहां क्लिक करें।