बॉलीवुड के जाने माने सिंगर और रैपर हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने जान से मारने की धमकी दी है। कनाडा में बैठे इस गैंगस्टर ने वायस नॉट भेजकर धमकी दी है। जिसके बाद सिंगर हनी सिंह के स्टाफ ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को इसकी जानकारी दी है। वहीं खुद हनी दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर जा पहुंचे हैं। और पुलिस से मदद मांगी है। पुलिस ने वायस नॉट की जांच शुरू दी है।
सिंगर को मिली जान से मारने की धमकी
जानकारी के मुताबिक हनी सिंह ने कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बरार से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बुधवार को दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कथित तौर पर सिंगर को वॉइस नोट के जरिए धमकी मिली है। बुधवार 21 जून को वो दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने सीधा दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मुलाकात की। इसी दौरान उन्होंने कहा कि “मुझे और मेरे स्टाफ को किसी ने कॉल किया। कॉलर ने कहा मैं गोल्डी बराड़ बोल रहा हूं। मैं बहुत डरा हुआ हूं, मुझे आज तक किसी से डर नहीं लगा। सिर्फ मौत से डर लगता है। आप लोगों का बहुत प्यार मिला है मुझे। मैंने सिक्योरिटी की मांग की है।”
सिद्धू मूसेवाला की मौत के मुख्य आरोपी हैं गोल्डी बरार
गोल्डी बरार, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है। फिलहाल वह कनाडा में है। बीच में ऐसी खबर आई थी कि उसे अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द भारत लाया जाएगा। हालांकि अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। वो A+ कैटेगरी का गैंगस्टर है। वो लंबे समय से विदेश में रहते हुए अपने गैंग को ऑपरेट करता रहा है। बताया जाता है कि बिश्नोई के साथ मिल कर ही वो मर्डर, किडनैपिंग, वसूली जैसे अपराधों को अंजाम देता है।
सलमान को भी दे चुका है धमकी
इससे पहले बॉलीवुड स्टार सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी। उसने इसी साल मार्च में ईमेल भेजकर सलमान खान को धमकी दी थी। इससे पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान के पिता सलीम खान को एक धमकी भरी चिट्ठी मिली थी, जिसमें सलमान का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की धमकी दी गई थी।
जिसके बाद पुलिस काफी सख्त हो गई थी और सलमान खान और उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं इस मामले पर सलमान खान का भी बयान सामने आया था। अभिनेता का कहना था कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। अभिनेता का कहना था कि इससे पहले उनको साल 2018 में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी दी थी। लेकिन मैं नहीं जानता कि गोल्डी बराड़ कौन है। बता दें कि कनाडा सरकार ने मई 2023 से गोल्डी को देश के टॉप 25 वॉन्टेड क्रिमिनल्स में शामिल किया था।