मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूलेवाला की हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिंगर कांग्रेस के नेता थे। पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सिद्धू मूसेवाला को मनसा विधानसभा सीट से टिकट दिया था। हालांकि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी की लहर के चलते सिद्धू मूसेवाला को हार का सामना करना पड़ा था।
सिंगर की हत्या के बाद सिद्धू मूसेवाला के पिता ने शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और इस दौरान केंद्रीय एजेंसियों से हत्या मामले की जांच कराने की गुहार लगाई। इस बीच सोशल मीडिया पर चर्चा की जा रही है कि सिद्धू मूसेवाला के पिता किसी राजनीतिक दल से जुड़ सकते हैं या फिर आने वाले समय में वो चुनाव लड़ सकते हैं।
सिद्धू के पिता ने खबरों को बताया अफवाह: सिंगर के पिता बलकौर सिंह ने चुनाव लड़ने या व किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होने की खबरों को अफवाह बताते हुए ऐसी खबरों का खण्डन किया है। उन्होंने अपने बेटे के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट पर एक 55 सेकेंड का वीडियो जारी कर सच्चाई बताई है। साथ ही लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना देने को कहा है।
क्या बोले सिंगर के पिता: कांग्रेस नेता के पिता बलकौर सिंह ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर जो कुछ भी हो रहा है उससे काफी दुखी हूं। मुझे लेकर कई तरह की अफवाह चल रही है, जिस पर विश्वास नहीं करें। मेरे बेटे की चिता की आग अभी ठंडी नही पड़ी है। मेरा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है। मुश्किल समय में मेरा साथ देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। 8 जून को मेरे बच्चे का बच्चे का भोज कार्यक्रम है। आप सभी आए। उस समय मैं आप सबसे मिलूंगा और आपके सवालों के जवाब दूंगा। फिलहाल में ज्यादा बात करने की स्थिति में नहीं हूं।
बलकौर सिंह ने सीएम को लिखा पत्र: आपको बता दें बलकौर सिंह एक सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी और किसान हैं। जबकि उनकी मां चरण कौर मूसा गांव की सरपंच है। हत्या के बाद मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में मूसेवाला के पिता ने मांग की थी कि सरकार उन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई करें जिन्होंने न केवल उनके बेटे की सुरक्षा में कटौती की बल्कि उन आदेशों को सार्वजनिक भी किया। उन्होंने साथ ही लिखा कि आप सरकार की अक्षमता है उनके बेटे की दिनदहाड़े हत्या के लिए जिम्मेदार है।