सिद्धू मूसेवाला के मर्डर को एक साल होने वाला है, सिंगर की डेथ एनिवर्सरी पर उनके पिता बालकौर सिंह ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। सिद्धू मूसेवाला के पिता का कहना है कि योगी आदित्यनाथ के आने से यूपी में माफिया, डॉन और क्रिमिनल्स के खिलाफ एक्शन लिया जाने लगा है। इस दौरान सिद्धू के पिता ने लॉरेंस बिश्नोई के टीवी इंटरव्यू पर भी गुस्सा जाहिर किया।
सीएम योगी को लेकर क्या बोले सिद्धू मूसेवाला के पिता
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने पंजाबी में कहा, ‘माफिया और गैंग्स्टर मेरे घर में घुस आए, और पंजाब सरकार ने कुछ नहीं किया। आज मुझे यूपी के सीएम योगी की याद आ रही है। मैं गारंटी देता हूं कि लोकसभा चुनाव के दौरान आप सीएम योगी को वोट देने के लिए मजबूर होंगे। आप कहेंगे यूपी साफ है, लेकिन पंजाब में क्या हुआ?’
सिद्धू मूसेवाला को पंजाब में 29 मई 2022 को गोली मार दी गई थी। गायक की मौत को राज्य में गैंग राइवलरी प्रतिद्वंद्विता से जोड़ा गया था। मूसेवाला की फैमिली ने एडवांस में रविवार को सिंगर की बरसी मनाई।
लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू पर भड़के सिद्धू मूसेवाला के पिता
पंजाब पुलिस ने इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई को प्राइम आरोपी माना और गोल्डी बराड़ का नाम भी सामने आया। रविवार को बालकौर ठाकुर ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टर टीवी पर खुलेआम इंटरव्यू दे रहे हैं। मूसेवाला के पिता ने कहा, ”वो (लॉरेंस बिश्नोई) जब टीवी पर आया मुझे लगा मेरा बेटा फिर से मर गया।”
लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू
आपको बता दें, हाल ही में एबीपी न्यूज पर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू प्रसारित किया गया था। लॉरेंस ने ये इंटरव्यू जेल से दिया था। इस दौरान उसने सलमान खान को धमकी देने से लेकर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर तक पर बात की थी। लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला के पिता को लेकर कहा था कि उनका बेटा मर गया और वो इलेक्शन लड़ने के लिए इसका फायदा उठा रहे हैं।