scorecardresearch

Bholaa Advance Booking: कुछ ही घंटों में बिके ‘भोला’ के इतने हजार टिकट, अब होगी दमदार ओपनिंग

Bholaa Advance Booking: अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Bholaa ,Ajay Devgan
अजय देवगन फिल्म भोला (फोटो-ट्विटर- Ajay Devgn )

अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘भोला’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए तैयार है। फिल्म की ओपनिंग काफी दमदार होने वाली है, इसका अंदाजा इसकी एडवांस बुकिंग से लगाया जा सकता है। Bholaa को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं, यही कारण है कि एडवांस बुकिंग खुलते ही 12 हजार टिकट बिक गए।

रिलीज से पहले इतने लाख का बिजनेस

इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 7.05 लाख की कमाई कर ली है। 10 दिन बाद ‘भोला’ रिलीज हो रही है, उम्मीद है कि ये आंकड़ा और भी बढ़ने वाला है। फिल्म को लेकर इसका स्टार कास्ट काफी उत्साहित है। अजय देवगन, तब्बू समेत अन्य स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं।

आपको बता दें कि अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर फिल्म की एडवांस बुकिंग की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि IMAX 3D, 4XD और 3D के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके अलावा उन्होंने बुकिंग करने के लिए एक लिंक भी शेयर किया था। इसके अलावा वह लगातार ट्विटर पर फैंस को फिल्म से जुड़े अपडेट्स दे रहे हैं।

गौरतलब है कि Bholaa तमिल फिल्म ‘कैथी’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। जिसे उत्तर प्रदेश के बैकग्राउंड पर बनाया गया है। इसमें अजय देवगन और तब्बू के अलावा अमाला पॉल भी हैं। यह उनका हिंदी फिल्म में डेब्यू भी है। इनके साथ-साथ संजय मिश्रा, गजराज राव, मकरंद देशपांडे, किरण कुमार और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार भी फिल्म में अहम किरदारों में हैं।

फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था, जिसमें तब्बू को पुलिस वाली के किरदार में दिखाया गया है। ट्रेलर में दमदार एक्शन दिखाया गया, जिसके बाद फैंस फिल्म रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर में फिल्म ‘गाइड’ का सुपरहिट गाना “आज फिर जीने की तमन्ना है” गाना बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा है। जो इसे और भी दिलचस्प बनाता है।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 21-03-2023 at 10:56 IST
अपडेट