हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता रहे कांग्रेस पार्टी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में प्रभु चावला के शो, ‘सीधी बात’ में शिरकत की जहां उन्होंने कांग्रेस के भविष्य, बीजेपी शासन का विकल्प और बिहार की राजनीति समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की। प्रभु चावला ने जब उनसे पूछा कि देश में नरेंद्र मोदी को चैलेंज करने वाला कोई नेता है तो उनका जवाब था कि जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के वक्त भी यही बातें कही जाती थीं।

प्रभु चावला ने उनसे पूछा, ‘देश के अंदर अपोजिशन नाम की कोई चीज नहीं है। आपको लगता है कि मोदी के विरुद्ध कोई ऐसा कैंडिडेट है जो उन्हें चैलेंज कर सकता है?’ जवाब में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘ये कहना गलत होगा कि उनके अलावा कोई नेता दिखता है क्योंकि जब आप कहते हैं कि कोई नेता दिखता है पहली बात तो ये है कि दिखाया नहीं जाता।’

उन्होंने आगे कहा, ‘और दूसरी बात ये कि हम शुरू से सुनते आए हैं आफ्टर नेहरू हू? आफ्टर इंदिरा हू? आफ्टर लाल बहादुर शास्त्री हू? तो ये हू हू जो सुनते आए हैं हमेशा तो आपने देखा होगा कि देश में इंदिरा गांधी से बड़ी आज तक स्टार प्राइम मिनिस्टर नहीं आईं जिन्होंने हर क्षेत्र में..।’

 

 

अभी शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बात पूरी नहीं कर पाए थे तभी प्रभु चावला ने उन्हें टोकते हुए कहा, ‘पर आप जवाब देते हैं तो बताइए कौन नेता? राहुल गांधी प्रधानमंत्री कैंडिडेट हैं या नहीं? नेता का नाम बताइए न?’ जवाब में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘क्यों नहीं हैं भाई? प्रधानमंत्री बनने के लिए अगर मोदी जी प्रधानमंत्री कैंडिडेट हो सकते हैं तो वो क्यों नहीं। नेता का नाम हम नहीं बताएंगे। जनता बता देती है हमेशा।’

विपक्ष के न दिखने की प्रभु चावला की टिप्पणी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘और कहते हैं कि विपक्ष दिखता नहीं है, दिखता नहीं है या दिखाया नहीं जाता? जिस तरह से सत्ताधारी पार्टी का मीडिया पर कंट्रोल देखा गया है।’

 

शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार की राजनीति पर भी प्रभु चावला के सवालों के जवाब दिए। प्रभु चावला ने उनसे पूछा, ‘लालू जी अब ठीकठाक जेल से बाहर आ गए हैं। उनके आने से बिहार की राजनीति पर कोई असर पड़ने वाला है या नहीं?’

 

शत्रुघ्न सिन्हा ने जवाब दिया, ‘आप भी जानते हैं लालू यादव को, बहुत ही जबरदस्त ज़मीन से जुड़े हुए नेता हैं। उनकी जबरदस्त फॉलोइंग है और लोगों में कदर है। अब क्या परिवर्तन होगा ये तो आने वाला वक्त बताएगा…कुछ परिवर्तन दिख भी रहा है। लालू यादव जी के सामने आने से बिहार की राजनीति में जबरदस्त उछाल आएगा।’