बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर में शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इस खूबसूरत कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। 7 फरवरी 2023 को दोनों ने साथ फेरे लिए थे और फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की थीं। जिसके बाद फैंस ने दोनों की जोड़ी पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर सिड-कियारा की शादी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। वहीं अब कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी शादी के जयमाला का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

शादी का इससाइड वीडियो आया सामने

कियारा आडवाणी ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। ये वीडियो बेहद खूबसूरत है। वीडियो की शुरुआत कियारा की एंट्री के साथ हो रही है। कियारा फूलों की चादर के नीचे चलते हुए मंडप की ओर बढ़ती नजर आ रही हैं। वहीं सिद्धार्थ दूल्हा बने उनका इंतजार करते हुए दिख रहे हैं। कियारा आडवाणी दुल्हन बनी बेहद सुंदर लग रही हैं।

कियारा सिड की ओर बढ़ते हुए डांस भी करती दिख रही हैं। दोनों एक – दूसरे को वरमाला पहनाते हैं। दोनों इस दौरान काफी खुश नजर आते हैं। वरमाला के दौरान गुलाब के फूलों की बरसात होती है। वरमाला के बाद सिद्धार्थ और कियारा एक- दूसरे को किस किया। कियारा और सिद्धार्थ का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फैंस कपल के वीडियो पर प्यार बरसा रहे हैं। फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल के जयमाला वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं।

कियारा आडवाणी ने पहना करोड़ों का मंगलसूत्र

रिपोर्ट के मुताबिक कियारा आडवाणी का मंगलसूत्र सेलेब डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया है और इसके चारों ओर काले मोतियों के साथ बीच में बड़ा डायमंड है। रिपोर्ट के मुताबिक कियारा के मंगलसूत्र की कीमत 2 करोड़ रुपये है।

हालांकि कीमत कंफर्म नहीं है। बता दें कि दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी के बाद सिड और कियारा मुंबई के लिए रवाना हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल 12 फरवरी यानी कि इस रविवार को मुंबई में रिसेप्शन देंगे।