एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी इन दिनों संजय लीला भंसाली अपकमिंग वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में बनी हुई हैं। पिछले महीने अचानक ऐसी खबरें सामने आईं कि अदिति और सिद्धार्थ ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। लेकिन बाद में अदिति और सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की थी।
कपल ने 27 मार्च को परिवार और खास दोस्तों के बीच तेलंगाना में सगाई की थी। वहीं अब सिद्धार्थ ने अदिति संग सगाई की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और साथ ही बताया है कि आखिर दोनों कब शादी करने का सोच रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि एक्टर ने राजघराने से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी संग शादी को लेकर क्या कुछ कहा।
अदिति राव हैदरी संग गुपचुप सगाई पर क्या बोले सिद्धार्थ
दरअसल सिद्धार्थ हाल ही में गलाटा गोल्डन स्टार्स के इवेंट में पहुंचे थे, जहां एक्टर ने पहली बार अपनी सगाई और शादी की प्लानिंग पर खुलकर बात की। अदिति राव हैदरी संग सगाई पर सिद्धार्थ ने कहा कि “कई लोगों ने मुझसे कहा कि हमने सगाई गुपचुप तरीके से क्यों की। परिवार के साथ निजी तौर पर और चोरी-छिपे कुछ करने काफी फर्क है। जिन लोगों को हमने इनवाइट नहीं किया था। वो सोचते हैं कि इसके पीछे कोई राज है। लेकिन जो लोग वहां थे वो जानते हैं कि यह प्राइवेट सेरेमनी थी।”
अदिति ने कब कहा था हां
वहीं जब रंग दे बसंती एक्टर से पूछा गया कि अदिति ने उन्हें कब हां कहा था? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि “ये सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए कि कितना टाइम लगा। आखिरी रिजल्ट तो हां या न, या फिर पास या फेल होना चाहिए। मैं परेशान था कि पता नहीं यह हां होगी या नहीं। मगर किस्मत से मैं पास हो गया।”
कब शादी करेंगे अदिति-सिद्धार्थ
सिद्धार्थ से जब उनकी शादी की तारीख के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने कहा कि “शादी की तारीख परिवार के बड़ों और वे क्या कहते हैं, उस पर निर्भर करेगी। यह कोई शूटिंग की तारीख नहीं है, जिस पर मैं निर्णय ले सकता हूं, यह जीवन भर की तारीख है। एक बार वे निर्णय ले लें तो यह सही समय पर होगा।”