Sidharth Malhotra And Kiara Advani Wedding: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं। दोनों की जोड़ी इन दिनों मीडिया की खबरों में अपने रिलेशनशिप के चलते बनी रहती है। हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है, लेकिन इन दिनों दोनों की शादी की चर्चा जोरों पर है।

‘शेरशाह’ की शूटिंग के दौरान करीब आए सिद्धार्थ और कियारा (Kiara Advani) अक्सर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आते हैं। कथित तौर पर लंबे समय से चल रहे अपने इस रिश्ते को अब सिद्धार्थ (sidharth Malhotra Wedding) और कियारा शादी का नाम देने जा रहे हैं।

दरअसल हाल ही में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। फिल्म ‘मिशन मजनू'(mission majnu) के प्रमोशन के दौरान जब सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) से शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो एक्टर ने भी बड़ा ही मजेदार जवाब दिया।

कियारा संग शादी की बात पर सिद्धार्थ ने दिया ऐसा जवाब

दरअसल हाल ही में फीवर एफएम पर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिशन मजनू’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। वहां रेडियो जॉकी सुप्रिया ने उनसे सवाल किया कि एक अफवाह है जिसे वह साफ करना चाहती हैं। इतनी बात सुनकर सिद्धार्थ मुस्कुराते हैं और फिर कहते हैं कि “यही कि मैं इस साल शादी करने वाला हूं।” सिद्धार्थ के इस बयान को सुनकर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना खिलखिलकर हंसने लगती हैं।

शादी के लिए वेन्यू की तलाश कर रहे हैं कपल

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra Movies) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani Movies) के फैंस एक्टर का ऐसा जवाब सुनने के बाद कंफ्यूज हो गए हैं कि क्या सच में दोनों साल 2023 में शादी करने जा रहे हैं। वहीं पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ और कियारा पिछले कुछ समय से शादी के वेन्यू की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने चंडीगढ़ के द ओबेरॉय सुखविलास स्पा एंड रिसॉर्ट्स से संपर्क किया है।

सिद्धार्थ और कियारा की अपकमिंग फिल्में

अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘मिशन मजनू’ (Mission Majnu) में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। वहीं उनके पास दिशा पटानी और राशि खन्ना के साथ ‘योद्धा’ भी हैं. इनके अलावा सिद्धार्थ के पास पाइपलाइन में रोहित शेट्टी की वेब सीरीज़ ‘इंडियन पुलिस फ़ोर्स’ भी है। वहीं कियारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ‘सत्यप्रेम’ की कहानी और ‘RC15’ में दिखने वाली हैं। इसके अलावा वह योद्धा में भी नजर आएंगी।