Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding: ‘शेरशाह’ कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Siddharth Malhotra and Kiara Advani) की शादी की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं, खबरों के मुताबिक दिसंबर में ये कपल शादी करने जा रहा है। रिपोर्ट्स तो ये भी कह रही हैं कि शादी का वेन्यू और गेस्ट लिस्ट भी फाइनल हो चुकी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शादी के लिए चंडीगढ़ शहर को चुना है। सिद्धार्थ और कियारा ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है लेकिन मीडिया में दोनों की शादी की खबरें खूब चर्चा में हैं।
सिद्धार्थ-कियारा की शादी में ये गेस्ट हो सकते हैं शामिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा की शादी में करण जौहर, विक्की-कैटरीना, अश्विनी यार्डी, वरुण धवन, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का नाम शामिल है।
कब है शादी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी महीने दिसंबर में कियारा और सिद्धार्थ शादी करेंगे। दोनों की शादी चंडीगढ़ के ओबेरॉय सुखविलास में होने की खबर है, वहीं मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन होगा। फैंस सिद्धार्थ और कियारा की शादी की खबरों से काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की डेटिंग की खबरें ‘शेरशाह’ की शूटिंग के वक्त से ही आने लगी थीं, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है हालांकि कभी इस बात से इंकार भी नहीं किया है। कॉफी विद करण में सिद्धार्थ और कियारा दोनों ने एक दूसरे के लिए काफी अच्छी बातें कहीं और शादी का हिंट भी दिया था।
कियारा की आने वाली फिल्में
कियारा आडवाणी जल्द ही ‘गोविंदा मेरा नाम’ में विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगी, वहीं वो ‘सत्यप्रेम की कहानी’ और ‘RC15’ में भी काम कर रही हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्में
सिद्धार्थ मल्होत्रा रोहित शेट्टी की फिल्म ‘मिशन मजनू’ और ‘योद्धा’ में नजर आएंगे।