टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi) का 11 नवंबर को 46 साल की उम्र में निधन हो गया। एक्टर जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक गिर पड़े थे। उनके परिवार में उनके अलावा पत्नी एलिसिया राउत और दो बच्चे हैं। सिद्धांत वीर सूर्यवंशी चर्चित टीवी सीरियल- ‘कुसुम’, वारिस, ‘जिद्दी दिल माने ना’ के जरिये अपनी पहचान बनाई थी।
सिद्धांत सूर्यवंशी कोई पहले सेलिब्रिटी नहीं है जिनकी हाल फिलहाल में इस तरह से डेथ हुई है। हाल ही में चर्चित कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को भी जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया था और बाद में उनका निधन हो गया। सिद्धांत सूर्यवंशी के निधन के बाद एक बार फिर जिम और हृदय के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
क्या कहते हैं डॉक्टर? शारदा हॉस्पिटल में इंटरनल मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉ. श्रेय श्रीवास्तव indianexpress.com से कहते हैं कि जिन लोगों को मोटापा है, उनके इस तरीके से गिरने का खतरा अधिक है। ऐसे लोगों को मेटाबोलिक सिंड्रोम (Metabolic Syndrome) से पीड़ित मरीज के रूप में जाना जाता है। डॉ. श्रेय कहते हैं कि ऐसे व्यक्ति जिनकी बीएमआई (Body Mass Index) 25-27 से अधिक है, मधुमेह और हाई कोलेस्ट्रॉल से पीड़ित है, स्मोकिंग करते हैं और पहले हृदय से जुड़ी बीमारियों की चपेट में आ चुके हैं, उन्हें भी इसका खतरा अधिक है।
वहीं, शारदा हॉस्पिटल में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुभेंदु मोहंती कहते हैं कि ऐसे लोग जो स्मोकिंग करते हैं और पहले एक्सरसाइज नहीं कर रहे हैं, अगर अचानक हैवी एक्सरसाइज शुरू करते हैं तो उनके इस तरह गिरने का रिस्क अधिक है। इसके अलावा जिन लोगों को डायबिटीज, हाइपरटेंशन जैसी बीमारियां हैं उनके भी गिरने का खतरा ज्यादा है।
40 साल से उपर के लोगों को क्यों ज्यादा खतरा? उधर, फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ. विवेक शर्मा कहते हैं कि ’40 साल की उम्र से अधिक के लोगों को इस तरह से कोलैप्स होने का ज्यादा खतरा इसलिए है क्योंकि उनकी लाइफस्टाइल अनियंत्रित है। देर तक काम करते हैं, सुबह देरी से जगते हैं, नियमित स्मोकिंग करते हैं, खान-पान में अनियमितता है। खासकर सेलिब्रिटीज की बात की जाए तो वे अलग-अलग तरह के सप्लीमेंट्स लेते हैं, जिन्हें हेल्थ एक्सपोर्ट्स कभी नहीं सुझाते हैं। खासकर स्टेरॉयड तो स्वास्थ्य पर बेहद खराब प्रभाव डालता है।