टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। श्वेता को एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा के किरदार से लोकप्रियता हासिल हुई थी।
श्वेता टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इन दिनों श्वेता अपराजिता’ सीरियल में अपराजिता के किरदार में दिखाई दे रही हैं। श्वेता ने कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है और सफलता पाई है। श्वेता तिवारी प्रोफेशन लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस ने दो शादियां कि हैं, लेकिन उनकी दोनों ही शादी असफल रहीं।
श्वेता ने साल 1998 में पहली शादी राजा चौधरी से की थी, जिनपर एक्ट्रेस ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे और साल 2007 में तलाक ले लिया था। इस कपल को एक बेटी पलक तिवारी है। इसके बाद श्वेता ने साल 2013 में अभिनव कोहली से दूसरी शादी की लेकिन ये शादी भी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और 2016 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम रेयांश कोहली है।
दो असफल शादियों पर छलका श्वेता तिवारी का दर्द
श्वेता तिवारी ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में अपनी असफल शादियों पर बात करते हुए कहा कि ‘आप भले ही 10 साल लिव-इन रिलेशनशिप में रह कर अलग हो जाएं। आपसे कोई सवाल नहीं करेगा लेकिन अगर आपने शादी के दो साल बाद तलाक लिया, तो हर कोई कहेगा। ‘वह कितनी बार शादी करेगी?’ लोग मुझे कहते हैं कि ‘ अब तीसरी शादी मत करना।’ क्या मैं उनसे पूछती हूं? वो होते कौन हैं? क्या वे मेरी शादी के लिए खर्च कर रहे हैं? यह मेरा फैसला है। यह मेरी लाइफ है।’मेरी दो असफल शादियों पर लोग मुझे ताना मारते हैं कि श्वेता ने दो शादियां की हैं इसलिए बेटी की पांच शादी होगी। लेकिन मेरा मानना है कि शायद पलक एक भी शादी नहीं करेगी। शायद उसने जो देखा है उसके कारण वह बुद्धिमानी से चुनाव कर सकती है कि उसे क्या करना और क्या नही।’
श्वेता तिवारी ने इन टीवी शो में किया काम
बता दें कि श्वेता तिवारी ने एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा के किरदार से लोकप्रियता हासिल हुई थी। श्वेता टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इन दिनों श्वेता अपराजिता’ सीरियल में अपराजिता के किरदार में दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा वह ‘परवरिश’, ‘बेगुसराय’,’मेरे डैड की दुल्हन’, ‘नच बलिए’, ‘झलक दिखला जा’ और ‘खतरों के खिलाड़ी जैसे कई शोज में भी काम चुकी हैं।