टीवी से लेकर बॉलीवुड और ओटीटी तक में एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) फिल्मों और टीवी शोज के साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। छोटी उम्र में ही एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत पर्दे पर कर दी थी और छोटी उम्र में ही शादी के बंधन में भी बंध गई थीं। श्वेता तिवारी ने 19 साल की उम्र में राजा चौधरी के साथ फेरे लिए थे और फिर 21 साल की उम्र में उन्होंने बेटी पलक तिवारी जन्म दिया था। इनका रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया और पति से अलग होने के बाद श्वेता ने उन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। ऐसे में अब लेटेस्ट इंटरव्यू में राजा चौधरी ने श्वेता को लेकर बड़े दावे किए हैं, जो कि हैरान करने वाले हैं।

दरअसल, राजा चौधरी ने हाल ही में हिंदी रश से बात की थी। इस दौरान बातचीत में राजा ने दावा किया कि श्वेता तिवारी ने अपने दूसरे एक्स हसबैंड अभिनव कोहल को उनके रोमांटिक संबंध से पहले ‘भाई’ बनाकर मिलवाया था। राजा ने एक्स वाइफ पर बेटी पलक तिवारी दूर करने तक का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि कोर्ट के आदेश के बाद भी अभिनव को उनके बच्चे से मिलने के लिए रोका।

श्वेता का पीछा करने की बात कबूली

इसी बातचीत में राजा ने श्वेता तिवारी का पीछा करने की बात को भी कबूला कि जब उनकी एक्स वाइफ एक दोस्त के घर गई थीं तो उन्होंने कुछ लोगों को पीटा था। इस दौरान उनसे पूछा गया कि उन्होंने किसे पीटा तो इस पर जवाब देते हुए राजा ने कहा कि ये वही इंसान था, जिसे श्वेता ‘भाई’ कहती थीं। इसके आगे राजा ने कहा कि श्वेता सभी को अपना भाई कहती थीं। इसमें अभिनव कोहली का नाम भी शामिल है। अभिनव कोहली, श्वेता के दूसरे एक्स हसबैंड हैं, जिनसे उन्होंने राजा के तलाक के बाद शादी की थी।

राजा का दावा- अभिनव को ‘भाई’ कहती थीं श्वेता

राजा आगे बातचीत को आगे बढ़ता हुए अभिनव से अपनी पहली मुलाकात को लेकर दावा करते हैं कि श्वेता ने पहली बार उनसे भाई बताकर ही मिलवाया था। राजा चौधरी ने कहा था कि वो सबको भाई कहती थी। ‘बिग बॉस 2’ कंटेस्टेंट ने दावा किया कि वो कोहली (अभिनव कोहली) को भी भाई-भाई कहती थीं। राजा के अनुसार, श्वेता अभिनव के लिए कहती थीं कि वो उनके भाई हैं, भाई के दोस्त हैं। राजा ने आगे तंज कसते हुए कहा कि बाद में वो प्रेमी बन गए, पति बन गए। इसे उन्होंने बुरी कहानी बताया।

गौरतलब है कि श्वेता तिवारी और राजा चौधरी ने साल 1998 में शादी की थी और 2007 में वो अलग हो गए थे। 2012 में उनका आधिकारिक तौर तलाक हो गया। इसके बाद एक्ट्रेस ने अभिनव कोहली के संग शादी की लेकिन, उनका ये रिश्ता भी नहीं टिका और घरेलू हिंसा के आरोप उन पर भी लगाए।

‘हमने खूबसूरत वक्त बिताया…’, शेफाली जरीवाला की मौत से टूटे एक्स हसबैंड, अंतिम संस्कार में नहीं हुए शामिल