Shubman Gill’s sister Shahneel Gill: शुभमन गिल ने कल शानदार मैच खेला और 104 रन बनाकर गुजरात टाइटन्स को 6 विकेट से जीत दिलाई और RCB को आईपीएल से बाहर का रास्ता दिखा दिया। मगर मैच के बाद विराट के कुछ फैंस ने शुभमन गिल की बहन शाहनील गिल पर भड़ास निकालने लगे। शुभमन की बहन की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाकर लोग बुरे कमेंट्स करने लगे। लोग शाहनील के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे, जिसके बाद शुभमन गिल के फैन्स और विराट के भी कुछ फैन्स ने ऐसे लोगों को फटकार लगा दी जो शुभमन की बहन को उल्टा सीधा बोल रहे थे। लोगों ने कमेंट बॉक्स में शुभमन गिल की बहन को ऐसी-ऐसी बातें लिखीं जिसके बाद लोग विराट कोहली और उनके फैन्स को ट्विटर पर भी ट्रोल करने लगे।
हालांकि विराट कोहली और आरसीबी के फैन्स ने भी ऐसे लोगों को खरी खोटी सुनाई और कहा कि अगर आप ऐसे कमेंट्स किसी की बहन के लिए करेंगे तो खुद को विराट और आरसीबी के फैन्स मत कहिए।
वहीं कई लोग ऐसे हैं जो अब ट्विटर पर कोहली और उनके फैंस पर निशाना साध रहे हैं। लोगों का कहना है इसलिए कभी आरसीबी आईपीएल नहीं जीत पाती है।
शाहनील गिल के बारे में
शाहनील गिल सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 95.2K फॉलोवर्स हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें ब्लू टिक भी मिला है। शाहनील अक्सर अपने भाई शुभमन गिल के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। शाहनील काफी खूबसूरत हैं।
शुभमन गिल ने लगाया आईपीएल का दूसरा शतक
शुभमन गिल का जहां टी20 में ये चौथा शतक है वहीं आईपीएल में शुभमन का ये दूसरा शतक है। शुभमन लगातार 2 मैचों में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए, आपको बता दें शुभमन गिल ने 104 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 छक्के और 5 चौके शामिल हैं। गुजरात टाइटन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया। विराट कोहली ने नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी। उनका भी ये लगातार दूसरा शतक था।
FAQs
Q1- शुभमन गिल की कितनी बहनें हैं?
भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल की बहन का नाम शाहनील गिल हैं। इंस्टाग्राम पर शहनील के काफी ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
Q2- शुभमन गिल क्यों प्रसिद्ध है?
8 सितंबर 1999 को पैदा हुए शुभमन गिल ने 2018 ICC U19 वर्ल्ड कप में 104.50 की औसत से 418 रन बनाकर फेमस हुए। उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। आईपीएल में भी शुभमन ने शानदार पारी खेली और गुजरात टाइटन्स को नंबर वन पर पहुंचा दिया।