ड्रग पार्टीयों से जुड़ी जांच में अक्सर फिल्मी सितारों का नाम सामने आता है। इस बार बॉलीवुड की स्त्री यानी श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही समेत कई स्टार्स का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पार्टियों में शामिल होने के तौर पर सामने आया है। बता दें कि एंटी-नारकोटिक्स सेल ने हाल ही में एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश किया, जिसे सलीम डोला चला रहा था। गौर करने की बात है कि सलीम डोला को डॉन दाऊद इब्राहिम का सबसे करीबी माना जाता है।

इंडिया टुडे की एक हालिया रिपोर्ट में जानकारी दी गई कि सलीम डोला दुबई से इस सिंडिकेट को संभाल रहा था। उसके बेटे ताहिर डोला को इसी साल अगस्त में यूएई से गिरफ्तार किया गया था, जिसने अब इस मामले से जुड़े कई बड़े खुलासे किए है। आइए जानते हैं कि ताहिर ने भारत और विदेश में आयोजित ड्रग पार्टियों में शामिल होने के रूप में किन सितारों का नाम लिया है।

ताहिर डोला ने कई बॉलीवुड एक्टर, मॉडल, रैपर और फिल्म निर्माता का नाम दाऊद इब्राहिम की आयोजित भारत और विदेश की ड्रग पार्टियों में शामिल हौने के रूप में लिया है। ऐसा दावा इंडिया टुडे की रिपोर्ट में उन्हें प्राप्त हुए दस्तावेज के हवाले से किया गया है।

यह भी पढ़ें: पहली बार चुनावी दांव में फेल रहे ये भोजपुरी सितारे, खेसारी लाल यादव का नाम भी लिस्ट में शामिल

श्रद्धा कपूर-नोरा फतेही समेत इन सितारों का नाम आया सामने

ड्रग्स केस से जुड़े मामले में नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धार्थ कपूर का नाम भी सामने आया है। दरअसल, उनके ऊपर इन पार्टियों का हिस्सा बनने का आरोप लगा है। इस मामले की रिमांड कॉपी के मुताबिक,  ‘आरोपी नंबर 05 की आगे की जांच के दौरान जानकारी सामने आई कि वह देश और विदेश में ड्रग पार्टियों का आयोजन करात है और ड्रग्स की आपूर्ति की जिम्मेदारी संभालता है।

इसी रिमांड कॉपी से पता चला कि आरोपी ने देश और विदेश में अलीशा पारकर, नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धार्थ कपूर, जिशान सिद्दीकी, ओरी उर्फ ओरहान, अब्बास मस्तान, लोका और कई अन्य लोगों के साथ इस तरह की ड्रग्स पार्टियों का आयोजन किया है और वह खुद भी इसमें शामिल हुआ है। वह भारत में इन तमाम लोगों को ड्रग्स भी सप्लाई करता है। फिलहाल इन सितारों ने या उनकी टीम ने कोई आधिकारिक बयान मामले में नहीं दिया है। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि मुंबई क्राइम ब्रांच उपरोक्त सितारों को उनका बयान दर्ज करने के लिए जल्द ही बुलाएगी।