सुनने में आ रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फिल्म निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म ‘हाफ गर्ल फ्रेंड’ में काम कर सकती हैं। चेतन भगत के नॉवेल ‘हाफ गर्लफेंड’ पर बनने जा रही फिल्म में पहले गोसिप चल रही थी कि कृति सैनन काम अभिनय करेंगी, लेकिन बाद में ये नाम भी हट गया।
अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि मोहित सूरी श्रद्धा को ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में कास्ट करने वाले हैं। बता दें कि इससे पहले श्रद्धा कपूर और मोहित सूरी की जोड़ी ने आशिकी-2 और ‘एक विलन’ जैसी हिट फिल्में दी हैं।
आपको बता दें कि फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड की कहानी दिल्ली की एक मॉडर्न लड़की रिया और बिहार के भोले-भाले लड़के माधव की लव स्टोरी पर बेस्ड है। फिल्म में में अभिनेता के तौर पर सुशांत सिंह को लिया जाएगा। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।