श्रद्धा कपूर के इंस्टाग्राम पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और कई फैंस को यकीन हो गया है कि उन्होंने आखिरकार राइटर राहुल मोदी के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है। गुरुवार को ‘स्त्री’ स्टार ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वो कैमरे में घूरती हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि लेंस के पीछे खड़े राहुल, शरारती अंदाज में उनके चेहरे को जूम इन और ज़ूम आउट कर रहे हैं। एक समय पर, श्रद्धा ने हट कहा। श्रद्धा ने इस वीडियो के कैप्शन में ये इशारा किया है कि राहुल मोदी उनके नखरे उठाते हैं।
श्रद्धा के वीडियो पर लिखा है, “कोई ऐसा ढूंढो जो ये नखरा उठा पाए।” इसके अलावा उन्होंने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “ऐसा हट सुनने वाला किस किसके पास है?” जैसे ही ये वीडियो आया, फैंस ने कमेंट्स की लाइन लगा दी। सभी ने ये मान लिया है कि श्रद्धा ने राहुल मोदी के साथ अपना रिश्ता कंफर्म कर लिया है।
इस पोस्ट ने उस रोमांस की पुष्टि कर दी है जिसके बारे में फैंस 2024 से ही अटकलें लगा रहे थे, जब श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी को पहली बार मुंबई के एक रेस्टोरेंट से साथ निकलते हुए देखा गया था। तब से, वे कई बार साथ नजर आ चुके हैं, फिल्म स्क्रीनिंग से लेकर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सितारों से सजी शादी के जश्न तक में दोनों साथ में शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें: ‘लिख के दे सलमान खान के बाल आएंगे’, जब ‘पार्टनर’ फिल्म के वक्त गुस्साए डेविड धवन ने गोविंदा से कही थी ये बात
इसके अलावा दोनों का साथ में फ्लाइट में सफर करते हुए वीडियो भी सामने आ चुका है। इसके अलावा श्रद्धा के फोन के वॉलपेपर पर भी राहुल की तस्वीर देखी जा चुकी है। फिर बीच में कुछ दिनों के लिए अफवाह उड़ी कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है, तभी श्रद्धा ने जब ब्रेकअप की अफवाहें कुछ देर के लिए उड़ीं, तब भी श्रद्धा ने राहुल के साथ वड़ा पाव डेट का मजा लेते हुए वीडियो शेयर किया और बिना कुछ कहे ब्रेकअप की खबर को खारिज कर दिया।
कौन है राहुल मोदी?
राहुल मोदी एक स्क्रीनराइटर हैं, उन्हें पर्दे के पीछे के काम के लिए जाना जाता है, लेकिन श्रद्धा कपूर के साथ उनके जुड़ाव ने हाल के महीनों में उन्हें लोगों की नजरों में ला दिया है।
यह भी पढ़ें: ‘मैं जा रहा हूं सेवा के लिए’, पवन सिंह ने बीच में छोड़ा Rise and Fall शो, विदाई देते वक्त रो पड़े को-कंटेस्टेंट्स
रिश्ते पर क्या बोलीं श्रद्धा?
कॉस्मोपॉलिटन के साथ एक इंटरव्यू में श्रद्धा कपूर ने अपने पार्टनर का नाम लिए बिना कहा था, “मुझे अपने पार्टनर के साथ समय बिताना और उनके साथ फिल्म देखना, डिनर पर जाना या घूमना-फिरना बहुत पसंद है। मैं आमतौर पर ऐसी इंसान हूं जो साथ में कुछ काम करना पसंद करती है या फिर साथ में कुछ काम न करना भी पसंद करती हूं।”