कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत अक्सर ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं। कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी अपने बयानों के कारण। बीते दिनों राखी अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में रही थी। एक्ट्रेस ने अचानक आदिल खान के साथ शादी की तस्वीरों को शेयर करके सभी को हैरान कर दिया था।

वहीं शादी के कुछ समय बाद ही राखी ने आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं 6 महीने की सजा काटने के बाद आदिल जेल से बाहर आ गए हैं। बाहर आते ही आदिल ने राखी सावंत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

आदिल ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया है कि राखी ने उन्हें ड्रग्स देकर उनका न्यूड वीडियो शूट किया था। इतना ही नहीं आदिल ने राखी सावंत के और भी कई राजों से पर्दा उठाया है।

आदिल खान ने उठाए कई राज से पर्दा

आदिल खान ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा कि “राखी जैसी जो औरतें होती है, उनसे बात करना भी बहुत खतरनाक होता है। राखी ने मुझे एक टेबलेट दी थी। उनसे मुझे ड्रग्स दिया। इसके बाद उसने मेरा वीडियो कॉल पर एक न्यूड वीडियो बनाया जब में बाहर था और वह मुंबई में थी। राखी ने रितेश को तलाक नहीं दिआ और वह अभी भी शादीशुदा है। आज मैं इस चैनल के माध्यम से बताना चाहता हूं कि राखी मुझसे 19 साल बड़ी है। मैं इसको इतना प्यार करता था, उसकी मां को भी। सच कहूं तो मैं इसकी मां का फेवरेट इंसान था।”

राखी की प्रेग्नेंसी पर कही यह बात

राखी ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि उनका मिसकैरेज हो गया था। अब इस पर आदिल ने खुलासा करते हुए कहा कि “वो प्रेग्नेंट कैसे हो सकती है। उसे कुछ दिक्कते थी। जिसके बाद उसका ऑपरेशन हुआ और उसने अपना यूट्रस रिमूव करवाया था। मैंने खुद उसे भर्ती करवाया था। जब मैं अस्पताल में उसके साथ था तभी मुझे पुलिस ने गिरफ्तार किया था।”

रितेश को राखी सावंत ने नहीं दिया है तलाक

आदिल ने आगे बताया कि “फरवरी में राखी ने मेरे पूरे कपड़े फेंक दिए और मुझसे बोलती है कि मैंने तुझे अब कुत्ता बना दिया है। देखती हूं तू कैसे डील करेगा सबसे। मेरा पासपोर्ट, डेबिट कार्ड, कुछ महंगी चीजें, नकदी, हीरे की अंगूठी, सब कुछ राखी के घर था। मैंने उससे कहा कि राखी छोड़ो थोड़े समय के लिए चलो एक ब्रेक लेते हैं और वो चीज मुझे देदो मैं मैसूर चला जाता हूं। वो बोली ठीक है आप कल सुबह आके ले जाओ अपना सामान। इसके बाद जब मैं सुबह राखी के घर पहुंचा तो वह रोते हुए मुझसे बोली, तुम कल को मीडिया में मेरे और रितेश के बारे में बताओगे। मैंने रितेश को तलाक नहीं दिया है और मैंने तुम्हारे से शादी की है। मुझे जेल हो जायेगी। थोड़े समय बाद, घंटी बजी और उसने दरवाज़ा खोला, जो भी आया वह उनके पैरों पर गिर पड़ी और कहने लगी मुझे बचाओ, ये मुझे मार रहा है।”