बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म जवान महज तीन दिनों में ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। अब सभी की नजरें वीकेंड के कलेक्शन पर हैं।

वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स के बाद लोगों का कहना है कि शाहरुख खान का रिकॉर्ड सिर्फ शाहरुख खान ही तोड़ सकते हैं।

इसी बीच डायरेक्टर संजय गुप्ता ने एक्टर की जमकर तारीफ की है। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया है। जब एक्टर को अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिल रही थीं।

शाहरुख खान को मिल चुकी हैं अंडरवर्ल्ड से धमकियां

दरअसल काबिल, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ और कांटे जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके संजय गुप्ता ने ट्वीट पर शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है। फिल्ममेकर ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘मैंने जवान देखी। मैं इस बात को शेयर कर रहा हूं कि 90 के दशक में अंडरवर्ल्ड फिल्मी सितारों को धमकाते थे, तो शाहरुख खान इकलौते एक्टर थे, जो कभी झुके नहीं। उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने तो ये कह तक कह दिया था कि गोली मारनी है मार दो। पर तुम्हारे लिए काम नहीं करूंगा। मैं पठान हूं। और आज भी ये ऐसे ही हैं।’ बता दें कि प्रीति जिंटा सहित कई सितारों ने इस बात को कुबूल किया है कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिली हैं।

बता दें कि रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शाहरुख खान को अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम के कॉल्स आते थे। वो किंग खान से कहते थे कि वो ऐसी फिल्में साइन करें जिनमें अंडरवर्ल्ड का पैसा लगा हो। शाहरुख खान इस बातचीत को महाराष्ट्र के एक्स डीजीपी राकेश मारिया को जाकर बता देते थे और मारिया उन्हें सलाह देते थे कि अबु सलेम से फोन पर कैसे डील करना है। शाहरुख को मुंबई पुलिस से सुरक्षा भी मिली थी।

शाहरुख खान इन फिल्मों में आएंगे नजर

शाहरुख खान ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद राज कुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में एक्टर के साथ तापसी पन्नू नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है।