जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कल आतंकी हमला हुआ और अब तक 28 पर्यटकों की मौत हो गई। इस हमले पर देशभर के लोगों का गुस्सा फूट रहा है। अक्षय कुमार, सोनू सूद, कुमार विश्वास, अनुपम खेर समेत कई सेलेब्स ने घटने की निंदा की है। इस बीच टीवी एक्टर्स शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने जानकारी दी कि वो पहलगाम हमले से एक दिन पहले ही कश्मीर से वापस लौट आए हैं और सुरक्षित हैं। मगर ये जानकारी देते हुए उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि लोग भड़क गए हैं।
शोएब इब्राहिम ने किया था ये पोस्ट
शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपडेट देते हुए लिखा, ”आप सब हमारी सुरक्षा के लिए परेशान थे… हम सब सेफ हैं, ठीक हैं। आज ही सुबह हमने कश्मीर छोड़ दिया… और हम सभी दिल्ली सुरक्षित रूप से पहुंच गए। आप सबकी चिंता के लिए शुक्रिया। जल्द ही नया व्लॉग आएगा।”
यहां देखें शोएब इब्राहिम का पोस्ट

शोएब इब्राहिम पर फूटा लोगों का गुस्सा
अब शोएब का ये पोस्ट देखकर लोग नाराज हो गए। रेडिट पर उनकी ये पोस्ट वायरल हो गयी। लोगों का कहना है कि पूरा देश इस हमले पर रो रहा है और ये लोग ये कहने में बिजी हैं कि हम नया व्लॉग लेकर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”हद है ये आदमी अभी भी नए व्लॉग की बात कर रहा है।” एक यूजर ने लिखा, ”ऐसे वक्त में भी ये मार्केटिंग कर रहा है।” वहीं एक ने तो यहां तक लिख दिया कि लोग मर रहे हैं और ये नए व्लॉग की स्टोरी शेयर कर रहा है, कोई इसको बॉर्डर के उस पार ढकेल दो।” लोगों का कहना है कि इस तरह की अंसेवदनशीलता का स्तर चौंकाने वाला है। इस वक्त गंभीरता को समझकर चुप रहने की बजाय ये मार्केटिंग के मौके तलाश रहा है।
पहलगाम में क्या हुआ?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। ये हमला बैसरन वैली में हुआ, उस वक्त पर्यटक परिवार के साथ मौसम का आनंद ले रहे थे। तभी आंतकी वहां आए और गोलियां बरसाने लगे। चश्मदीदों का दावा है कि आतंकी नाम और धर्म पूछकर हिंदुओं को गोली मार रहे थे। जानकारी के मुताबिक 20 मिनट तक आतंकी वहां रहे हैं। घटना के बाद अमित शाह पहलगाम पहुंचे और वहां मृतकों को श्रद्धांजलि दी और मृतक के परिजनों और घायलों से मुलाकात की। वहीं पीएम मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे और घटना होते ही भारत लौट आए।
पहलगाम छुट्टियां मानने के लिए पहुंचे थे शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़, हमले के बाद दिया अपडेट
दीपिका और शोएब ने इंस्टाग्राम पर कश्मीर की वादियों में बनाया वीडियो भी शेयर किया है। यहां भी कमेंट बॉक्स में लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं