Ram Gopal Varma On Arnab Goswami: रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) की गिरफ्तारी के बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स दो भागों में बंटे नजर आ रहे हैं। तमाम यूजर्स अर्नब की मुंबई पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं, तो कई इसके समर्थन में हैं। उधर, मुकेश खन्ना, शर्लिन चोपड़ा और नंदीश संधू जैसे सेलेब्स ने भी अर्नब की गिरफ्तारी का विरोध किया है। इसी बीच बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा का एक पोस्ट सामने आया है।

इस पोस्ट में वर्मा अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर परोक्ष रूप से चुटकी लेते दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘मेरे लिए यह देखना रोमांचक है कि शिवसेना के टाइगर उद्धव ठाकरे  ने अपने पिता की तरह हिम्मत  दिखाई और भौंकती बिल्ली को न्यायिक पिंजरे में कैद करने का साहस किया।’

राम गोपाल वर्मा के इस पोस्ट को देख कर अर्नब गोस्वामी के फॉलोअर्स भड़क गए। कई यूजर्स ने उल्टा राम गोपाल वर्मा को ही सुनाना शुरू कर दिया। कुछ लोग उनके इस पोस्ट पर कमेंट कर मजे भी लेते दिखे। एक यूजर ने लिखा, ‘मुंबई में अर्नब के साथ जो हुआ और कंगना के साथ जो हुआ इसके बाद तो अब मुझे सुशांत केस को लेकर कोई उम्मीद नहीं है कि जस्टिस मिलेगा। अर्नब के साथ बहुत ब्रूटल हुआ जो भी हुआ।’

 

एक ने कहा- यहां पैसे और पावर से सब कुछ खरीदा जा सकता है। एक यूजर ने राम गोपाल वर्मा को टोकते हुए कहा- ‘सही जोक है, रिय़ल टाइगर इन शिवसेना हा हा…, बस एक ही टाइगर थे, वो खुद बाला साहेब। वैसे अपने काम पे ध्यान दो, फिल्में बनाओ, कोई अवॉर्ड  नहीं देगा तुम्हें, अंत में इस चाटुकारिता के लिए।’

एक यूजर ने लिखा- वैसे तो मैं किसी सेलेब के पोस्ट पर कम कमेंट करती हूं, पर मैं तुमसे पूछना चाहती हूं- तुम हो कौन? तुम डिजर्व भी नहीं करते इस टॉपिक पर बात करने को। एक ने कहा- ‘एक फ्लॉप कुछ भी कह सकता है। उसके पास राइट है क्योंकि वह जरूरी शख्स नहीं है। अर्नब शेर है… शेर। वो बिल्ली और तू चूहा।’ एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा- कौन से स्कूल में पढ़े हो सर, बिल्ली भौंकती नहीं है। एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा- भौंकती बिल्ली पर कब फिल्म बनाओगे?