बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच जुबानी जंग के चलते संजय राउत ने कंगना को ‘हरामखोर’ लड़की तक कह दिया था। अपने इस बयान पर घिरने के बाद संजय राउत ने सफाई पेश करते हुए ‘हरामखोर’ शब्द का मतलब बताया है। संजय राउत ने कहा कि ‘हरामखोर’ शब्द का महाराष्ट्र में मतलब नॉटी और बेईमान होता है।

आज तक के साथ बातचीत के दौरान संजय राउत ने कहा, ‘अगर कोई राजनीति करना चाहता है या फिर इस बात पर माहौल बनाना चाहता है तो किसी भी शब्द का कोई भी मतलब निकाला जा सकता है। हमारे महाराष्ट्र में हम जब भी बात करते हैं तब हम इस शब्द का इस्तेमाल नॉटी और बेईमान बताने के लिए करते हैं। मेरे हिसाब से कंगना नॉटी गर्ल है। मैंने देखा और पढ़ा है कि हमेशा से इस तरह का मजाक करती हैं। मैंने अपनी भाषा में कंगना रनौत को बेईमान कहा था।’

संजय राउत ने आगे कहा, ‘ ‘हमने कभी भी कंगना को मुंबई आने से नहीं रोका नहीं था। उन्होंने खुद कहा था कि मुझे विश्वास नहीं है। ऐसे में अगर उन्हें विश्वास नहीं है तो फिर वह क्यों आ रही हैं। यह महाराष्ट्र की जनता बनाम कंगना रनौत है न कि कंगना रनौत बनाम संजय राउत। मैं पार्टी का केवल एक नेता हूं। यह लोगों की भावना थी जो मैंने व्यक्त की थी। मैं बस यही कहूंगा कि महाराष्ट्र की राजधानी के बारे में इस तरह का बयान देना बिल्कुल भी शोभा नहीं देता है। मेरी कंगना से कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है।’

बता दें कि इससे पहले बीएमसी की एक टीम कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस पहुंची थी जिसपर कंगना ने ट्वीट कर लिखा था कि, ‘ये मुंबई में मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ का ऑफ़िस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है, मेरा ज़िंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फ़िल्म निर्माता बनूँ मेरा अपना खुद का ऑफ़िस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक़्त आ गया है। आज वहां अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं।’