90 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम कर चुकीं शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। शिल्पा ने इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है। लेकिन इसके बावजूद एक्ट्रेस को काफी बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था।

शिल्पा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि उन्हें मणि रत्नम की फिल्म ‘दिल से’ के लोकप्रिय गाने ‘छैयां छैयां’ (iconic track Chaiyya Chaiyya) के लिए कास्ट किया गया था। लेकिन फराह खान ने बाद में उन्हें मोटी करार देते हुए गाने से बाहर कर दिया था। फिर उनकी जगह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को कास्ट किया गया।

‘छैंया छैंया’ गाने से कर दिया गया गया था बाहर

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया कि मैं अगर आज के दौर में डेब्यू करती तो शायद मुझे काम ही नहीं मिलता, क्योंकि 90 के दशक में मुझे मोटी कहा जाता था तो भगवान जाने लोग मुझे आज के समय में क्या कहते। फिल्म ‘दिल से’ के गाने छैंया-छैंया के लिए फराह खान पहले मेरे पास आईं थीं। उन्होंने मुझसे कहा कि वह मुझे इस गाने में कास्ट करने के बारे में सोच रही हैं, लेकिन फिर अचानक उन्होंने सोचा कि मैं बहुत मोटी हूं इसलिए उन्होंने मलाइका को मेरी जगह ले लिया।’

20 साल की उम्र में किया था बॉलीवुड में डेब्यू

शिल्पा शिरोडकर ने साल 1989 में फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से बॉलीवुड की दुनिया में डेब्यू किया था। वह इस दौरान महज 20 साल की थीं। एक्ट्रेस को 1990 में आई फिल्म ‘कृष्ण कन्हैया’ से पहचान मिली थी और इस फिल्म के अलावा वह आंखें, खुदा गवाह, गोपी किशन, मृत्युदंड, ‘गजगामिनी’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। इसके बाद शिल्पा ने साल 2000 में ब्रिटेन में रहने वाले बैंकर अपरेश रंजीत से शादी की और बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।

फिल्मी दुनिया से दूरी बनाने के 13 साल के बाद 2013 में वह टीवी सीरियल ‘एक मुट्ठी आसमान’में नजर आईं। उन्होंने इसके बाद एक और टीवी सीरियल ‘सिलसिला प्यार का’ में काम किया। शिल्पा को आखिरी बार साल 2020 में में रिलीज हुई फिल्म गन्स ऑफ बनारस देखा गया था। बता दें कि शिल्पा की छोटी बहन नम्रता शिरोडकर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी हैं।