बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक में अभिनय का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) आज भले ही पर्दे पर नजर नहीं आती हैं मगर एक समय था जब उन्होंने स्क्रीन पर बड़े स्टार्स संग खूब रोमांस किया। उनकी फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया। एक्ट्रेस ने सुनील शेट्टी जैसे स्टार्स के साथ बेहतरीन काम किया। ऐसे में उनको लेकर गुजरे जमाने में एक अफवाह काफी रही थी, जिसमें खबर ये सामने आई थी कि गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई है, जिसके बाद उनके परिवार में ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री में भी बवाल मच गया था। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने खुद 30 साल बाद इस किस्से पर बात की।

दरअसल, शिल्पा शिरोडकर ने 1995 में फिल्म ‘रघुवीर’ की थी। इसकी शूटिंग के दौरान उनकी मौत को लेकर खबर सामने आई थी। ऐसे में अब उन्होंने पिंकविला से बातचीत में इस किस्से का जिक्र किया और बताया कि उनकी मौत की अफवाह के बाद उनके परिवार का क्या हाल हो गया था। शिल्पा ने बताया कि मनाली में शूटिंग के दौरान उनके माता-पिता परेशान हो गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी गोली मारकर हत्या की अफ़वाहों को प्रमोशन के तौर पर इस्तेमाल करने का आइडिया निर्माता गुलशन कुमार का था।

जब उड़ी शिल्पा शिरोडकर की मौत की अफवाह

पिंकविला से बातचीत के दौरान, अभिनेत्री ने उस गुजरे समय को याद किया जब उन्हें इन अटकलों के बारे में पता भी नहीं था। उनकी फिल्म ‘बेवफा सनम’ की रिलीज़ के बाद, उनकी मौत की अफवाहें फैलने लगी थी। उन्होंने बताया, ‘मैं कुल्लू मनाली में थी। मेरे पिताजी होटल में फोन करने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि उस समय हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे। मैं वहां सुनील शेट्टी के साथ शूटिंग कर रही थी। वहां शूटिंग देख रहे सभी लोग यही सोच रहे थे कि यह शिल्पा है या कोई और, क्योंकि उन्हें खबर पता थी।’

परेशान घरवालों ने किए 25 कॉल्स

शिल्पा ने आगे कहा, ‘जब मैं कमरे में वापस आई, तो लगभग 20-25 मिस्ड कॉल पड़े थे। मेरे माता-पिता परेशान हो गए थे, अखबार में हेडलाइन थी कि शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।’ हालांकि, फिल्म के निर्माता गुलशन कुमार ने बाद में इस अफवाह पर सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि यह प्रमोशन की एक तकनीक थी। एक्ट्रेस ने बताया, ‘जब उन्होंने मुझे बताया, तो मैंने कहा, ‘ठीक है’। हां, थोड़ा ज्यादा हो गया। उस समय कोई पीआर वगैरह नहीं होते थे। कुछ पता ही नहीं था ना। मुझे आखिरी बार पता चला कि ऐसा कुछ होने वाला है। उस समय कोई भी परमिशन नहीं लेता था। फिल्म अच्छी चली, इसलिए मैं ज्यादा नाराज नहीं हुई।’

‘जटाधारा’ में नजर आएंगी शिल्पा शिरोडकर

बहरहाल, अगर शिल्पा शिरोडकर के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो अपकमिंग तेलुगु सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ‘जटाधारा’ में नजर आने वाली हैं। ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित और वेंकट कल्याण द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

कौन हैं ‘सैयारा’ की अनीत पड्डा? अनन्या पांडे के भाई संग रोमांस कर बटोरी लाइमलाइट, काजोल संग कर चुकीं काम